- December 8, 2014
कांग्रेस ,बाप-बेटे और बाप-बेटी देश की बर्बादी का कारण हैं – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
जम्मू-कश्मीर के युवाओं के हाथ में हथियार की जगह एंडारायड 1 हो।
श्रीनगर- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कश्मीर के विजयवाड़ा में रैली के दौरान नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी पर जमकर हमला बोला। मोदी ने कहा कि बाप-बेटे और बाप-बेटी ने मिलकर यहां राज किया है, लेकिन आम जनता को कुछ मिला है क्या। जब तक देश को हम वंशवाद से मुक्ति नहीं दिलाएंगे लोकतंत्र के फल हम नहीं खा पाएंगे। दोनों वंशवादी दलों से जम्मू-कश्मीर को मुक्त कराना है।
वहीं पीएम ने कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला। मोदी ने कहा कि चुनाव के समय अलग ढोल पीटना और चुनाव समाप्त होते ही उनकी गोद में बैठ जाना कांग्रेस की नीति रही है। कांग्रेस का एक व्यक्ति चुनकर नहीं जाना चाहिए। दोनों परिवार देश की बर्बादी का कारण हैं।
कश्मीर के नौजवान बेरोजगार हैं उनको रोजगार नहीं मिल रहा है। मोदी ने कहा कि लोगों का प्यार मैं विकास के साथ लौटाऊंगा। मोदी ने कहा कि सरकार की गलती से 12 लाख लोग विस्थापित हुए हैं। सभी सरकारों ने जम्मू-कश्मीर के साथ भेदभाव किया। मोदी ने कहा कि विस्थापितों का गुनाह क्या था इनका गुनाह सिर्फ ये था कि वो भारत माता की जय बोलते थे, वो देश के लिए मर-मिटने के लिए तैयार थे। विस्थापितों को पुनस्थापित करना देश की जिम्मेदारी है, विस्थापितों को हक दिलाना देश की जिम्मेदारी है।
मोदी ने कहा कि एके 47 पर चलने वाली उंगली किसी की जान ले लेती है, लेकिन EVM मशीन पर चलने वाली उंगली देश को जिंदगी दे सकती है। लोगों ने बुलेट का जवाब बैलेट की ताकत से दिया। हम चाहते हैं कि जम्मू-कश्मीर के युवाओं के हाथ में हथियार की जगह एंडारायड 1 हो।