2 आरोपी गिरफ्तार / देबन पावर हाऊस में तोडफ़ोड़ / मृतक ननद की जमीन हड़प

2 आरोपी गिरफ्तार / देबन पावर हाऊस में तोडफ़ोड़ / मृतक ननद की जमीन हड़प
कैथल 27 नवम्बर (राजकुमार अग्रवाल) मायके में शादी समारोह उपरांत बेटे के साथ वापिस घर जा रही महिला की अटैची से लाखों रुपए के सोना जेवर चुराने के मामले में राजौंद पुलिस ने 2 आरोपी गिरफ्तार कर लिए है। आरोपियों के कब्जा से  सोना हार, टीका, अंगूठी, एक जोड़ी बाली व एक जोड़ी सोना कांटें आदी संपूर्ण चोरीशुदा संपत्ती समेत एक लाख 13 हजार रुपए मुृल्य के जेवरात बरामद कर लिए गए है।
दोनों आरोपियों को जेएमआईसी कैथल श्री हिमांशु सिंह की अदालत के आदेश अनुसार 10 दिसम्बर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस प्रवक्ता रोशन लाल खटकड़ ने बताया जिला कुरूक्षेत्र के गांव गलेडवा वासी विवाहिता सिमरजीत कौर अपने बच्चों सहित मायके गांव छापर जिला जींद के एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गई थी। 25 नवम्बर की दोहपर घर वापसी हेतू महिला अपने लड़के सहित असंध से कैथल की में बैठी थी। राजौंद क्षेत्र में दो युवकों ने चतुराई पुर्वक कपड़े की आड करते हुए महिला की अटैची से सोना जेवरात चुरा लिए।
महिला को शक होने उसने शोर मचाते हुए बस रुकवाई तो 2 युवक अचानक बस से उतर कर एक थैले समेत भागने लगे, जिनको सवारियों ने बहादूरी व सुझबुझ का परिचय देते हुए थोड़ी दुरी पर ही काबु कर लिया। मामले की सुचना मिलते हुए राजौंद पुलिस के सबइंस्पेक्टर वेदप्रकाश ने मामला दर्ज करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जिनकी पहचान जिला रोहतक के गांव बलम्भा वासी रणबीर उर्फ नन्हा व जिला जींद के किनाना वासी जगपाल उर्फ काला के रुप में हुई। आरोपियों के कब्जा से संपूर्ण चोरीशुदा संपत्ती बरामद कर ली गई है।
 देबन पावर हाऊस में घुसकर तोडफ़ोड़
कैथल 27 नवम्बर (राजकुमार अग्रवाल) देबन पावर हाऊस में घुसकर तोडफ़ोड़ करते हुए बिजली निगम कर्मचारी व अधिकारी की डयूटी में बाधा ड़ालकर जान से मारने की धमकी देने के मामले में तीतरम पुलिस ने 2 असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों को न्यायालय के आदेश अनुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस पीआरओ ने जानकारी देते हुए बताया कि एसडीओ बिजली निगम कैथल राजीव ढि़ल्लो की सुचना पर दर्ज मामले अनुसार 5 जुलाई को शराब नशा किए हुए कुछ आरोपी पावर हाऊस में घुस गए। वहां मौजुद एएलएम व जेई के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए असामाजिक तत्वों ने पैनल व मशीनों से छेड़छाड़ करते हुए सभी लाईनों को बंद कर दिया तथा तोडफोड कर जान से मारने धमकी देते हुए फरार हो गए। थाना तीतरम के एएसआई सतबीर सिंह ने आरोपी महाबीर व अमृत वासी देबन को गिरफ्तार कर लिया, जबकि कर्मबीर देबन पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
 मृतक ननद की जमीन हड़प
कैथल 27 नवम्बर (राजकुमार अग्रवाल)बोगस महिला खड़ी करके मृतक ननद की जमीन हड़पने के मामले में वांछित महिला को गुहला पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है। बोगस महिला तथा वारदात मेंं लिप्त नम्बरदार पहले ही गिरफ्तार किया जा चुके है।महिला को अदालत के आदेशानुसार जमानत पर रिहा कर दिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया रताखेड़ा वासी भगवान ङ्क्षसह की एक एकड़ 2 कनाल 18 मरले जमीन मौत उपरांत उसकी पुत्री फिन्नोदेवी जो कुहार पंजाब में शादी शुदा है, को मिल गई, जिसकी वर्ष 09 में मौत हो गई। बाद में कुछ आरापियों ने धोखाधड़ी से जमीन हड़प ली।चौकी महमुदपुर के एएएसआई रोशनलाल ने आरोपी महिला बलबीरकौर रताखेड़ा को गिरफ्तार कर लिया है।

Related post

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…
पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

उमेश कुमार सिंह :  गुरुगोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं।…

Leave a Reply