- November 12, 2014
ग्रामीण रोजगार योजना के कारण गांवों में गरीब लोगों का सशक्तिकरण – श्री बीरेन्द्र सिंह
नई दिल्ली – केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री श्री बीरेन्द्र सिंह ने कहा कि महात्मा गांधी नरेगा को मजबूत करने की जरूरत है क्योंकि इस ग्रामीण रोजगार योजना के कारण गांवों में गरीब लोगों का सशक्तिकरण हुआ है। श्री सिंह ग्रामीण विकास, पंचायती राज तथा पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय का कार्यभार संभालने के बाद यहां पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण रोजगार योजना में सुधार के बारे में बहुमूल्य सुधार प्राप्त हुए हैं और महात्मा गांधी नरेगा के माध्यम से रोजगार सृजन और टिकाऊ संसाधन के निर्माण के बीच सही संतुलन कायम करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। मंत्री महोदय ने कहा कि यदि आवश्कता हुई तो योजना के साथ कुछ नये कार्य भी जोड़े जाएंगे। हालांकि, उन्होंने बताया कि योजना के क्रियान्वयन में कुछ समस्याएं हैं और सरकार उसके समाधान के लिए प्रयास करेगी।
भूमि अधिग्रहण अधिनियम में बदलाव के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर आम सहमति कायम करने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार औद्योगीकरण के विरुद्ध नहीं है किन्तु किसी भी कीमत पर किसानों के हितों से समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वह बहु-फसलीय भूमि के अधिग्रहण के पक्ष में नहीं हैं। यह पूछे जाने पर कि संसद के आगामी शीतकालीन अधिवेशन में क्या अधिनियम में संशोधन किए जाएंगे, मंत्री महोदय ने बताया कि पहले वह इस मुद्दे का अध्ययन करेंगे और उसके बाद अगले कुछ दिनों में अपनी राय कायम करेंगे।
स्वच्छ भारत अभियान की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में शौचालयों के निर्माण का काम युद्ध स्तर पर किया जाएगा और जहां तक स्व्च्छता और सफाई का सरोकार है, व्यावहारिक बदलाव के लिए एक व्यापक जागरूकता अभियान शुरू किया जाएगा। श्री बीरेन्द्र सिंह ने यह भी बताया कि विशेषकर आर्सेनिक और फ्लोराइड से प्रभावित क्षेत्रों में पेयजल की समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लगभग 78,000 गांव अथवा आवासस्थल इस समस्या से ग्रसित हैं और उन्होंने इस समस्या के निदान के लिए अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञता का इस्तेमाल करने का भी संकेत दिया।
इससे पहले ग्रामीण विकास राज्य मंत्री श्री सुदर्शन भगत और पंचायती राज राज्यमंत्री श्री निहाल चंद ने अपने-अपने मंत्रालयों का कार्यभार भी ग्रहण किया।