- November 4, 2014
पूर्ण दृष्टिबाधित: आई.टी. में दक्ष बनाया जायेगा – अति. आयुक्त, रा.प्रा.शि.परिषद
जयपुर- अतिरिक्त आयुक्त राजस्थान प्रारम्भिक शिक्षा परिषद जयपुर श्री हरिमोहन ने कहा कि विभाग द्वारा पूर्ण दृष्टिबाधित (नेत्रहीन) बालक-बालिकाओं को विशेष वॉइस सॉफ्टवेयर (नॉन विजुअल डेस्टॉप एक्सेस) के माध्यम से कम्प्यूटर शिक्षा प्रदान कर उन्हें सामान्य विद्यार्थियों की तरह ही सूचना एवं प्रोद्यौगिकी में दक्ष बनाया जायेगा ताकि वे समाज की मुख्यधारा से जुड़कर देश के विकास में भागीदार बन सकें।
अतिरिक्त आयुक्त, राजस्थान प्रारम्भिक शिक्षा परिषद ने सोमवार को हरीशचन्द माथुर लोक प्रशासन संस्थान (ओ.टी.एस.) जयपुर के पटेल भवन कान्फ्रेंस हॉल में राजस्थान प्रारम्भिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित 12 दिवसीय आवासीय लेपटॉप प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्घाटन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि दृष्टिबाधित (नेत्रहीन) बालक-बालिकाओं को विशेष वॉइस सॉफ्टवेयर की सहायता से कम्प्यूटर का प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिससे नेत्रहीन बालक-बालिकाएं भी सामान्य विद्यार्थियों की भांति ही कम्प्यूटर ज्ञान अर्जित समाज की मुख्य धारा में शामिल हो सकेंगे। उन्होंने आर.ए.एस. अधिकारी डॉ. आकाशदीप अरोडा का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए कहा कि डॉ. अरोडा स्वयं नेत्रहीन होते हुए भी कठिन मेहनत कर राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी बने है और समाज में अपना स्थान बनाया है।
उपायुक्त सर्वशिक्षा अभियान (समावेशित शिक्षा) डॉ. आकाशदीप अरोडा ने प्रशिक्षण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में पूरे प्रदेश से चयनित 72 दृष्टिबाधित (नेत्रहीन) बालक-बालिकाओं को विभिन्न चरणों में प्रशिक्षण प्रदान दिया जा रहा है। पहले चरण में इन्हें नि:शुल्क लेपटॉप व अन्य सहायक सामग्री (डेटा कार्ड, हेडफोन एवं विशेष वाइस सॉफ्टवेयर) वितरित की गई थी व 13 दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया था।
वर्तमान द्वितीय सत्र में वॉइस सॉफ्टवेयर की सहायता से विद्यार्थियों को वर्ड, एक्सल डॉक्यूमेंट तैयार करना, प्रजेन्टेशन, इन्टरनेट का उपयोग करना अपने पाठ्यक्रम की पुस्तक पढऩा, क्लास नोट तैयार करना व अन्य उपयोगी प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। यह प्रशिक्षण 3 से 14 नवम्बर 2014 तक (12 दिवस) चलेगा। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में ”साईट सेवर्स इण्डिया” संस्था द्वारा तकनीकी सहयोग प्रदान किया जा रहा है।
कार्यक्रम में उपायुक्त (आर.ई.आई.) प्रिया बलराम शर्मा, उप निदेशक समावेशित शिक्षा श्री रतनसिंह यादव सहित विभागीय अधिकारी एवं प्रदेश से आये दृष्टिबाधित (नेत्रहीन) बालक-बालिकाएं उपस्थित थे।
—