डेंगू और मलेरिया पर नियंत्रण तथा बचाव के लिये 700 अधिकारी-कर्मचारियों की 70 टीम

डेंगू और मलेरिया पर नियंत्रण तथा बचाव के लिये 700 अधिकारी-कर्मचारियों की 70 टीम

भोपाल में डेंगू और मलेरिया पर नियंत्रण तथा बचाव के लिये 700 अधिकारी-कर्मचारियों की 70 टीम साझा मुहिम पर हैं। यह टीमें नागरिकों को समझाइश के अलावा अस्पतालों में आवश्यक दवाइयाँ उपलब्ध करवाने के काम में लगी हैं। इन टीम में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, आयुष, गैस-राहत और नगर निगम का अमला शामिल है। प्रमुख सचिव स्वास्थ्य श्री प्रवीर कृष्ण ने प्रदेश में इन रोगों के अलावा मौसमी बीमारियों पर नियंत्रण और बचाव के लिये मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को भी निर्देश दिये हैं।

जिला-स्तरीय निगरानी और सतर्कता दल गठित होंगे

श्री प्रवीर कृष्ण ने संभागीय चिकित्सा अधिकारियों के अलावा जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को अपने जिलों में 5000 की आबादी वाले गाँव में एक चिकित्सक को सेक्टर इंचार्ज बनाने के साथ ही जिला-स्तरीय निगरानी और सतर्कता दल गठित करने के लिये कहा है। उन्होंने रोग प्रभावी क्षेत्रों में उपचार आदि की व्यापक समीक्षा और सभी स्वास्थ्य केन्द्र में आवश्यक दवाइयाँ उपलब्ध करवाने के लिये कहा है। श्री कृष्ण ने इस मुहिम में आशा कार्यकर्ताओं को सक्रिय कर रोग संबंधी सूचना तत्काल देने के लिये भी कहा है।

इस बीच प्रमुख सचिव के अलावा स्वास्थ्य आयुक्त श्री पंकज अग्रवाल और अन्य अधिकारियों ने भोपाल के विभिन्न क्षेत्र का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। प्रमुख सचिव ने रोग पर प्रभावी नियंत्रण के लिये संयुक्त कार्य-योजना बनाकर कार्यवाही करने के लिये कहा है।

उल्लेखनीय है कि भोपाल में 4 कंट्रोल-रूम कोलार सामुदायिक केन्द्र, जयप्रकाश अस्पताल, काटजू अस्पताल और गोविंदपुरा डिस्पेंसरी में कार्यरत हैं। जे.पी. अस्पताल को क्षेत्रीय नियंत्रण-कक्ष बनाया गया है और इसके प्रभारी डॉ. ए.के. अवस्थी हैं। उनका मोबाइल क्रमांक 98270-56443 है।

Related post

चचा नेहरू द्वारा किए गए कार्यो पर चर्चा।

चचा नेहरू द्वारा किए गए कार्यो पर चर्चा।

उमाशंकर सिंह ——- चचा नेहरू द्वारा किए गए कार्यो पर चर्चा। 1. सन 1950-51 में नेपाल…
मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण द्वारा  ₹1,53,000 से राशि बढ़ाकर ₹21,28,800 कर दी है।

मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण द्वारा ₹1,53,000 से राशि बढ़ाकर ₹21,28,800 कर दी है।

कर्नाटक उच्च न्यायालय ने 2019 में सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले डिप्लोमा छात्र के परिवार…
वकील पराली जलाने से संबंधित किसानों का केस नहीं लड़ेगा

वकील पराली जलाने से संबंधित किसानों का केस नहीं लड़ेगा

मध्य प्रदेश हाई कोर्ट बार एसोसिएशन ने पर्यावरणीय कारणों का हवाला देते हुए फैसला किया है…

Leave a Reply