- May 5, 2023
G-20 की बैठक : दुनिया के किसी इवेंट का श्रीनगर में आयोजन भारत की अकड़ को दिखाता है–बिलावल भुट्टो
दिल्ली. शंघाई सहयोग संगठन (SCO) परिषद की बैठक में शामिल होने पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी भारत पहुंचे. अपने भारत दौरे से दूसरे दिन बिलावल भुट्टो भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर से मिले. इस दौरान पाक विदेश मंत्री ने कई अहम मुद्दों पर चर्चा की. उन्होंने जम्मू-कश्मीर में होने वाले G-20 शिखर सम्मेलन को लेकर भी बड़ा बयान दिया. इतना ही नहीं जी-20 बैठक को लेकर बिलावल ने भारत को चेतावनी भी दी है.
श्रीनगर में होने वाले G-20 की बैठक पर बिलावल भुट्टो ने कहा, ‘दुनिया के किसी इवेंट का श्रीनगर में आयोजन भारत की अकड़ को दिखाता है. वक्त पर ऐसा जवाब देंगे की उनको याद रहेगा.’
विदेश मंत्री ने उठाया आतंकवाद का मुद्दा
विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि आतंकवाद को हर तरीके से रोका जाना बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि तमाम वादों के बावजूद आतंकवाद का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. हमारा दृढ़ विश्वास है कि आतंकवाद का कोई औचित्य नहीं हो सकता है. सीमा पार आतंकवाद सहित इसके सभी रूपों को रोका जाना चाहिए. आतंकवाद का मुकाबला करना एससीओ के मूल लक्ष्यों में से एक है. भारत ने एससीओ की विदेश मंत्रियों की बैठक में कहा कि आतंकवाद से कड़ाई के साथ निपटने पर ध्यान केंद्रित किया जाना चाहिए. पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी, चीन के विदेश मंत्री छिन कांग और रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव की मौजूदगी में जयशंकर ने कहा कि एससीओ सीमा पार आतंकवाद की समस्या से निपटने के लिए सहमत है.