- November 25, 2021
बिहार सात सूचकांकों पर सबसे खराब प्रदर्शन करने वाला राज्य
नीति आयोग की ताजा रिपोर्ट में बिहार को सात सूचकांकों पर सबसे खराब प्रदर्शन करने वाला राज्य बताया गया है।
नीति आयोग ने नेशनल मल्टीडाइमेंशनल पॉवर्टी इंडेक्ट- बेसलाइन रिपोर्ट जारी की है। इसमें बताया गया कि बिहार की 51.91 प्रतिशत जनसंख्या मल्टीडाइमेंशनली गरीब है, जबकि 51.88 प्रतिशत लोग न्यूट्रिशन से वंचित हैं। गरीबी, न्यूट्रिशन, मैटरनल हेल्थ, स्कूल अटेंडेंस, कुकिंग फ्यूल और इलेक्ट्रिसिटी के मामले में बिहार का स्थान देश भर में सबसे खराब है। नीति आयोग की यह रिपोर्ट नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे-4 के आंकड़ों पर आधारित है।
नीति आयोग की अक्टूबर में जारी रिपोर्ट में आयोग ने बिहार को फिसड्डी राज्यों में रखा था।