• November 4, 2021

प्लास्टिक के कचरे से ‘पेट्रोल’—मंत्री रामसूरत राय

प्लास्टिक के कचरे से  ‘पेट्रोल’—मंत्री रामसूरत राय

मुजफ्फरपुर——- प्लास्टिक के कचरे से ‘पेट्रोल’ निकालने का प्लांट का उदघाटन. मुजफ्फरपुर जिले में 6 रुपये के प्लास्टिक कचसे से 70 रुपये का पेट्रोल-डीजल का उत्पाद शुरू. राजस्व और भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय ने मुजफ्फरपुर के कुढ़नी के खरौना में प्लास्टिक कचरा से पेट्रोल डीजल बनाने वाली इकाई का उद्घाटन किया.

उत्पाद इकाई में प्रतिदिन 200 किलो प्लास्टिक कचरा से 150 लीटर डीजल और 130 लीटर पेट्रोल तैयार होगा. यह इकाई नगर निगम से 6 रुपये प्रति किलो की दर से प्लास्टिक कचरा की खरीद करेगी.

इकाई संचालक आशुतोष मंगलम ने मीडिया से कहा कि इस तकनीक का देहरादून स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम में ट्रायल हो चुका है.

इस तकनीक के तहत सबसे पहले कचरा को ब्यूटेन में परिवर्तित किया जाएगा.

प्रोसेस के बाद ब्यूटेन को आइसोऑक्टेन में बदला जाएगा.

अलग-अलग प्रेशर तापमान से आइसोऑक्टेन को डीजल और पेट्रोल में परिवर्तित किया जाएगा.

उन्होंने बताया कि 400 डिग्री सेल्सियस तापमान पर डीजल और 800 डिग्री सेल्सियस तापमान पर पेट्रोल का उत्पादन होगा. इस पूरी प्रक्रिया में 8 घंटे तक का समय लगता है.

उन्होंने कहा कि उत्पादित पेट्रोल 70 रुपये प्रति लीटर की दर से बेची जायेगी.

उद्घाटन के दिन इस प्लांट में 40 किलो प्लास्टिक से 37 लीटर डीजल तैयार की गयी. इस मौके पर मंत्री रामसूरत राय ने कहा कि इस इकाई से कचरा प्रबंधन में मदद मिलेगी. प्लास्टिक कचरा का सबसे बेहतर इस्तेमाल हो सकेगा.

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply