• November 18, 2019

रेल लाओ संघर्ष समिति

रेल लाओ संघर्ष समिति

प्रतापगढ़— रेल संघर्ष समिति प्रतापगढ़ की बैठक जिला संयोजक गजेंद्र जी चंडालिया के ऑफिस पर आहूत की गई जहां पर कई गणमान्य नागरिकौ ने अपने अपने सुझाव दिए और आंदोलन को आम जनता से जुड़े जाने की मुहिम चलाने का सुझाव दिया जो आगामी बैठक में इसकी विस्तृत रणनीति बनाई जा कर इस मुहिम को आमजन की मुहिम बनाई जाएगी.

संघर्ष समिति द्वारा पोस्टकार्ड अभियान निरंतर चलता आ रहा है पोस्टकार्ड अभियान के तहत संघर्ष समिति के महामंत्री राजेंद्र खत्री इतने बताया कि अभी तक लगभग 1000 पोस्टकार्ड विभिन्न पदाधिकारियों रेल मंत्रालय भारत सरकार मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार प्रधानमंत्री भारत सरकार आदि को प्रेषित किए जा चुके हैं और निरंतर प्रतिदिन पोस्टकार्ड अभियान जारी है.

रेल संघर्ष समिति को जन आंदोलन से जुड़े जाने के लिए समिति के जिला संयोजक गजेंद्र जी चंडालिया सहसंयोजक सचिन पटवा महामंत्री राजेंद्र खत्री अभिजीत सिंह राजपूत चंदन जी सोनी राधेश्याम जी बोराणा जगदीश जी सोनी आशीष जी ईनाणी कैलाश चंद्र जी जिंदल राजेश जी राणा मिलन शर्मा मान मलजी ट्रेलर मदनलाल जी वैष्णव हर्षवर्धन जोशी आदि आगामी बैठक में विस्तृत चर्चा कर इस आंदोलन को भव्य आंदोलन का रूप देने के लिए संकल्प लिया है

Related post

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर 25% टैरिफ

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर…

ट्रम्प ने कहा, “20 जनवरी को, अपने  पहले कार्यकारी आदेशों में से एक के रूप में,…
बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

निशान्त——-   बाकू, अज़रबैजान में आयोजित 29वें संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP29) ने दुनिया भर के देशों को एक…

Leave a Reply