• November 18, 2019

39वें अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला–लिट्टी चोखा पर दर्शक टूटे पडे

39वें अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला–लिट्टी चोखा पर दर्शक टूटे पडे

नई दिल्ली—– 39वें अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला के पहले विकेण्ड पर बिहार पवेलियन में काफी भीड उमड़ी।

व्यापार मेले में रविवार के दिन बिहार पवेलियन में लोगों ने जमकर खरीदारी की इसके साथ ही बिहार के मशहूर लिट्टी चोखा का भी लोगों ने आनंद उठाया इसके लिए आप ऑल नंबर 7 के फूड स्टॉल पर मिस्टर लिट्टी बाले केयहां लिट्टी चोखा का आनंद उठा सकते हैं।

व्यापार मेले में आज संडे के दिन बिहार पवेलियन में दर्शकों की उमरी भीड़ लोगों ने जमकर की खरीदारी बिहार के नायाब हैंडलूम एंड हैंडीक्राफ्ट उत्पादों की लोगों ने जमकर खरीदारी की भागलपुर के तसर सिल्क बिहार के लाख की चूड़ियां सिल्क पर मंजूषा पेंटिंग एवं मिथिला पेंटिंग की हुई साड़ियां लोगों को जमकर लुभाया एवं लोगों ने अपने पसंद आ उत्पादों की जमकर खरीदारी की ।

बिहार पवेलियन के मेला प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि आज सुबह 11:00 बजे से ही दर्शक बिहार मंडप में आना शुरू कर दिए थे एवं देखते ही देखते मंडप में भारी भीड़ उमर परी एवं लोगों को यहां पर सभी 16 स्टॉल पर लगे हैंडलूम हैंडीक्राफ्ट की उत्पाद काफी पसंद आया धर्मेंद्र कुमार ने बताया की स्टॉल का लाभ और पवेलियन के केंद्र में लगे टेराकोटा सीकी स्टोन एवं टिकुली कला की लाइव डेमो सबसे ज्यादा आकर्षित किया

दिल्ली के प्रगति मैदान में 14 से 27 नवम्बर तक चलने वाले अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में बिहार मंडप इस बार फोकस राज्य है एवं बिहार मंडप को इस बार आई.टी.पी.ओ. द्वारा इस वर्ष मेले की थीम “इज ऑफ डुइंग बिजनेश” के अनुरुप नायाब रूप दिया गया है।

बिहार मंडप के निदेषक उमेष कुमार ने कहा कि बिहार मंडप मे बिहार सरकार के सात निष्चय योजना के तहत स्टार्टप के लिए 10 वर्श के लिए ब्याज मुक्त 10 लाख रूपये के साथ आमंत्रण को भी पैनलों के माध्यम से यहाॅं आने वाले लागों को जानकारी दी जा रही है।

व्यापार मेले के दौरान 21 नवंबर को बिहार दिवस का आयोजन किया जाएगा जिसके अन्तर्गत बिहार मंडम के विधिवत उद्घाटन एवं सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा।

संपर्क करें,
रबिन्द्र झा- 9899235055,
कमलेष झा – 9289841801

Related post

सेबी से तिमाही आधार पर परिपत्र जारी करने का भी आह्वान  : श्री पी के रुस्तगी, अध्यक्ष, कॉर्पोरेट मामलों की समिति

सेबी से तिमाही आधार पर परिपत्र जारी करने का भी आह्वान : श्री पी के रुस्तगी,…

नई दिल्ली——अच्छी तरह से विनियमित पूंजी बाजार सकारात्मक आर्थिक गतिविधियों के लिए एक अच्छा चक्र बनाने…
अमित गुप्ता बनाम भारतीय दिवाला और दिवालियापन बोर्ड : पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री

अमित गुप्ता बनाम भारतीय दिवाला और दिवालियापन बोर्ड : पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री

नई दिल्ली    —एनसीएलटी  और पीएचडीसीसीआई की आईबीसी समिति ने माननीय बॉम्बे उच्च न्यायालय के फैसले पर…
” येस ! इट मैटर्स ” पुस्तक समीक्षा  :  आदतें ही आदमी का व्यक्तित्व बनाती हैं

” येस ! इट मैटर्स ” पुस्तक समीक्षा : आदतें ही आदमी का व्यक्तित्व बनाती हैं

उमेश कुमार सिंह ————  हर इंसान के जीवन में कुछ अच्छी आदतें होती है और कुछ…

Leave a Reply