जिले में जल संरक्षण के लिए अभियान

जिले में जल संरक्षण के लिए अभियान

प्रतापगढ़————-देश में गहराते जल संकट के निवारण के लिए राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संगठनों एवं आमजन की सक्रिय भागीदारी के लिये जिले में जल शक्ति अभियान चलाया जाएगा। जिला कलक्टर श्यामसिंह राजपुरोहित ने सभी उपखण्ड अधिकारियों, तहसीलदारांे एवं जिला स्तरीय अधिकारियांे की बैठक लेकर दिशा-निर्देश दिये।

जिला कलक्टर ने जल ग्रहण विकास विभाग सहित जिला स्तरीय अधिकारियांे की बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे विभागवार कार्य योजना बनाकर उपलब्ध कराये। उन्होंने सभी उपखण्ड अधिकारियों से कहा कि वे उपखण्ड क्षेत्रा में अधिकारियों, कर्मचारियों एवं स्वयं सेवी संगठनों की बैठक आयोजित कर प्रस्ताव तैयार करें। उन्होंने बोरवेल रिचार्ज, जलग्रहण विकास, परम्परागत जलाशय, कुएं एवं बावड़ियांे का जिर्णोद्धार, जल संरक्षण एवं वर्षा जल संचय सहित जल स्वावलम्बन अभियान के तहत हुए कार्यो की वर्तमान समय में स्थिति आदि की समीक्षा की। उन्हांेने तालाबों के आवक मार्गो को खोलने एवं जल ग्रहण क्षेत्रा बढ़ाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।

जिला कलक्टर ने अधिकारियों से कहा कि जिन व्यक्तियों को वनाधिकार के पट्टे आवंटित किये गये है वे आवश्यक रूप से रकबे के अनुसार पौधा रोपण करवाया जाना सुनिश्चत करें। उन्हांेने वन विभाग से सघन वृक्षारोपण कराने के निर्देश भी दिये।

बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. वीसी गर्ग ने बताया कि राज्य सरकार के ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के निर्देशानुसार जल शक्ति अभियान को सफल बनाने के लिये स्वयं सेवी संगठनों, जनप्रतिनिधियों एवं जिला स्तरीय अधिकारियांे की बैठक आयोजित की गई है।

आयोजित बैठक में सभी उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, जिला स्तरीय अधिकारी एवं स्वयं सेवी संगठनों के प्रतिनिधियों के सुझाव आमंत्रित कर कार्य योजना तैयार की जा रही है। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर गोपाललाल स्वर्णकार सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Related post

मधुबनी (बिहार)  : ’सक्षम’ (दिव्यांग ) की जिला कार्य योजना बैठक

मधुबनी (बिहार)  : ’सक्षम’ (दिव्यांग ) की जिला कार्य योजना बैठक

मधुबनी (बिहार)  : 27 अप्रैल 2025 रविवार ,समदृष्टि क्षमता विकास अनुसंधान मंडल ’सक्षम’ की जिला कार्य…
मुंबई में इंडिया स्टील 2025 सम्‍मेलन : इस्पात उद्योग की संभावनाओं और अवसरों पर चर्चा

मुंबई में इंडिया स्टील 2025 सम्‍मेलन : इस्पात उद्योग की संभावनाओं और अवसरों पर चर्चा

PIB Delhi———– प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने  मुंबई में इंडिया स्टील 2025 सम्‍मेलन को वीडियो माध्यम…
पहलगाम : आत्मा की शांति मौन :: मधुबनी में 13,480 करोड़ रुपये से लागत वाली  परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और लोकार्पण :प्रधानमंत्री

पहलगाम : आत्मा की शांति मौन :: मधुबनी में 13,480 करोड़ रुपये से लागत वाली परियोजनाओं…

प्रधानमंत्री कार्यालय : PIB Delhi——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने  राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर…

Leave a Reply