- April 5, 2019
लोकसभा चुनाव :2019———मतदान केंद्रों पर सभी सुविधाएं मुहैया करवाने के निर्देश —जिला निर्वाचन अधिकारी संजय जून
बहादुरगढ़———–उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय जून ने लोकसभा के आम चुनाव की तैयारियों को क्रमवार आगे बढ़ाते हुए वीरवार को बहादुरगढ़, बादली व बेरी विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत संवेदनशील व अति संवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।
उपायुक्त ने सभी मतदान केंद्रों पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित की गई सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला में स्वतंत्र,निष्पक्ष और शांति पूर्वक मतदान करवाने के लिए सभी संवेदनशील व अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जाएंगे। जिला मे 798 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। संबधित एआरओ को अपने -अपने मतदान केंद्रों पर सुविधाजनक तरीके से मतदान करवाने के लिए सभी आवश्यक कार्य पूरे करवाने के निर्देश दिए गए हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बादली विधान सभा क्षेत्र के गांव बुपनिया, बेरी विधान सभा क्षेत्र के गांव डाबौदा तथा बहादुरगढ़ विधान सभा क्षेत्र के गांव मांडौठी, टांडाहेड़ी, नूना माजरा व लोवा खुर्द में बनाए गए मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।
उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र के बाहर मतदान केंद्र से संबंधित जानकारी व मतदान केंद्र संख्या नंबर आदि व अन्य जानकारी लिखी होनी चाहिए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान केंद्रों पर मौजूद बीएलओज से मतदान केंद्र से संबंधित पूरी जानकारी ली। मतदान केंद्र तक पंहुचने के लिए मतदाताओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने मतदान केंद्र पर पेयजल, बिजली का प्रबंध व सफाई व्यवस्था आदि करने के निर्देश दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के प्रचार -प्रसार के लिए खण्डवार स्थलों की सूची सार्वजनिक कर दी गई है। ऐसे में सभी राजनीतिक दल व उम्मीदवार निर्धारित स्थलों पर ही संबंधित एआरओ से पूर्व अनुमति लेकर अपनी प्रचार सामग्री लगा सकते हंै। इसके अतिरिक्त किसी भी सार्वजनिक संपत्ति विशेषकर बिजली के खंबों, बस स्टॅाप, सड़कों पर संकेत चिन्ह आदि का प्रयोग प्रचार में न किया जाए। उपायुक्त ने मतदान केंद्रों पर मौजूद बीएलओज को भी निर्देश देते हुए कहा कि मतदाता सूची में नाम दर्ज होने की जानकारी के लिए निर्वाचन कार्यालय के टोल फ्री नंबर 1950 के बारे में भी लोगों को जागरूक करें।
उपायुक्त संजय जून ने की बहादुरगढ़ उपमंडल में चुनावी तैयारियों की समीक्षा
बहादुरगढ़, 4 अप्रैल। उपायुक्त संजय जून ने वीरवार को बहादुरगढ़ उपमंडल का दौरा किया और अधिकारियों के साथ लोकसभा चुनाव से संबंधित तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लागू की गई आदर्श आचार संहिता की अनुपालना करवाना प्रशासन की प्राथमिकता है, इसमें किसी भी स्तर पर कोताही व लापरवाही बर्दास्त नहीं होगी। उपायुक्त ने कहा कि आदर्श चुनाव संहिता लागू होने के बाद कोई भी नया विकास कार्य शुरू नहीं करवाया जा सकता, लेकिन पहले से चल रहे
विकास कार्यों को पूरी गुणवता के साथ पूरा करवाना भी संंबधित विभाग का दायित्व है।
उपायुक्त ने शहर की सफाई व्यवस्था को दुरस्त करने, सभी मतदान कें द्रों पर बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने, एक जनवरी 2019 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवाओं को वोटर लिस्ट में नाम शामिल करवाने के लिए प्रेरित करने, मतदाताओं को 12 मई को होने वाले मतदान के लिए प्रेरित करने तथा अवैध होर्र्डिग्ंस व प्रचार-प्रसार सामग्री को हटाने आदि के कार्य को प्राथमिकता के आधार पर करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता की अुनपालना की निगरानी प्रशासनिक स्तर हो रही है इसके अतिरिक्त कोई भी नागरिक सी-विजिल एप या टोल फ्री नंबर 1950 पर चुनाव से संंबधित किसी भी प्रकार की सूचना दे सकता है, इसमें आदर्श आचार संहिता का उल्लघन भी शामिल है। इसलिए अधिकारी पूरी सजगता के साथ कार्य करें।
उपायुक्त श्री जून ने कहा कि गेहंू व सरसों का खरीद कार्य भी शुरू हो गया है। इसलिए खरीद केंद्रों पर किसानों को कोई परेशानी न हो संबंधित विभाग समुचित व्यवस्था करें। खरीद केंद्र पर अपना फसल उत्पाद लेकर पंहुचने वाले किसी भी किसान को कोई परेशानी न हो यह सुनिश्चित करना संबंधित विभाग की जिम्मेवारी बनती है। इसके लिए मंडी वार शिकायत निवारण कमेटी का भी गठन किया गया है।
इस दौरान एसडीएम बहादुरगढ़ तरूण पावरिया ने बैठक में उपायुक्त को उपमंडल में चल रहे विकास कार्यो, चुनाव से संबधित अब तक की तैयारियों के बारे में अवगत कराया। बैठक में जिला राजस्व अधिकारी मनबीर सांगवान, डीआईपीआरओ सतीश कुमार, तहसीलदार बंसीलाल खुंडिया, बीडीपीओ रामकरण सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।