- February 14, 2019
सागर स्मार्ट सिटी कार्यों की समीक्षा
वाणिज्यिक कर एवं सागर जिले के प्रभारी मंत्री श्री ब्रजेन्द्र सिंह राठौर ने सागर में सागर स्मार्ट सिटी में किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की। राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत भी बैठक में मौजूद थे।
स्मार्ट सिटी बनाने के लिये सागर को वर्ष 2017 में चयनित किया गया। वर्ष 2018 में प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कमेटी बनाई गई। प्रोजेक्ट में 1480 एकड़ का एरिया बेस्ड डेव्हलपमेंट किया जाना है। इसके अलावा इन्ट्रीग्रेटेड कंट्रोल कमाण्ड सेंटर भी बनाया जा रहा है। एबीडी में 3 पार्कों का रि-डेव्हलपमेंट भी किया जा रहा है।
बैठक के पूर्व जिला योजना समिति की बैठक में जय किसान ऋण माफी योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, पेयजल उपलब्धता और जल-संसाधन संबंधी योजनाओं की समीक्षा की। बैठक में विधायक श्री प्रदीप लारिया, श्री शैलेन्द्र जैन, श्री महेश राय, श्री तरवर सिंह लोधी और महापौर श्री अभय दरे मौजूद थे।