• January 29, 2019

पापड़, अचार व मसाला पाउडर मेकिंग प्रशिक्षण

पापड़, अचार व मसाला पाउडर मेकिंग प्रशिक्षण

प्रतापगढ़ : बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान प्रतापगढ़ द्वारा सोमवार को स्वय सहायता समूह की महिलाओं हेतु आयोजित 10 दिवसीय पापड़, अचार व मसाला पाउडर मेकिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ| समारोह के मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्ण कालिकसचिव श्री लक्ष्मीकांत वैष्णव रहे|

मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला न्यायाधीश श्री लक्ष्मीकांत वैष्णव ने महिला अधिकारो की जानकारी देते बाल विवाह, दहेज़ प्रथा, घरेलु हिंसा के तहत कानूनों की जानकारी दी| स्वरोजगार अपनाकर उद्योग चलाकर अपने पारिवारिक आर्थिक स्थिति में सुधार ला सकते हैं साथ ही महिलाओं को स्वस्थ्य के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी| महिलाए स्वस्थ्य रहेंगी तो वे प्रसन्न रहेंगी इससे परिवार स्वस्थ्य व प्रसन्न रहेगा|

कार्यक्रम में पैरालिगल एडवोकेट एवं राज्य संघटन महासचिव अखिल भारतीय मानवाधिकार निगरानी समिति अजीत कुमार मोदी ने महिला अधिकारो के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की|

उन्होंने अनाथ पालनहार, निराश्रित पेंशन पात्र, विधवा पालनहार, अशिक्षा व समाज में व्याप्त अन्य कुरीतियों को सामाजिक अभिशाप बताते हुए इनके बारे में जागरूक होने की बात कही | उन्होंने सरकार की विभिन्न सामाजिक सरोकार योजनाओं की भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी |

अग्रणी बैंक जिला प्रबन्धक अजय वी नन्दुरकर ने बैंको द्वारा चलाई जाने वाली विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की | साथ ही उन्होंने प्रधानमन्त्री बीमा सुरक्षा, प्रधानमन्त्री जीवन ज्योति योजना, अटल पेंशन योजनाओं के फायदों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया|

बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान निदेशक प्रेम कुमार कन्सारा ने संस्थान की विभिन्न सुविधाओं की जानकारी देते हुए कहा कि संस्थान में जो भी जानकारी मिली है उससे स्वयं भी लाभान्वित हो और अन्य लोगो को भी जानकारी देकर लाभ दिलवाए | साथ ही उन्होंने ज्यादा से ज्यादा लोगो को संस्थान के प्रशिक्षण कार्यक्रमों से जोड़ने हेतु आग्रह किया |

वितिय साक्षरता एवं ऋण परामर्श केन्द्र परामर्शदाता अशोक कुमार यादव ने कार्यक्रम का सञ्चालन किया व अन्त में आभार व्यक्त किया| कार्यक्रम में स्वाति जैन, डॉ. अनीता बोराना, ओम प्रकाश आदि उपस्थित रहे | कार्यक्रम में संस्थान में प्रशिक्षण ले रही 22 महिलाओं को प्रशिक्षण पत्र वितरित किये|

P K Kansara
पी०के० कांसरा (निदेशक)
बरौदा आर- से०टी०
+91 8441821953

Related post

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…
पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

उमेश कुमार सिंह :  गुरुगोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं।…

Leave a Reply