• December 20, 2018

बाबरी मस्जिद गुलामी का प्रतीक और हिंदुओं को नीचा दिखाने की साजिश थी– रविशंकर प्रसाद

बाबरी मस्जिद गुलामी का प्रतीक और हिंदुओं को नीचा दिखाने की साजिश थी–  रविशंकर प्रसाद

नई दिल्ली (सुनील मालवीय)—– दिसंबर हाल के दिनों में राम मंदिर का मुद्दा काफी हावी रहा है. मोदी सरकार में कानून मंत्री ने न्यूज18इंडिया के कार्यक्रम में कहा कि बाबरी मस्जिद गुलामी का प्रतीक थी जिसके जरिए हिन्दुओं को नीचा दिखाया गया था.

रविशंकर ने कहा कि कल को कोई जामा मस्जिद गिराने की बात करेगा तो मैं मुसलमानों का साथ दूंगा क्योंकि वो उनकी आस्था का विषय है. उन्होंने दावा किया कि देश के ज्यादातर हिंदू भी चाहते हैं कि अयोध्या में राम मंदिर बने लेकिन कुछ लोग अड़ंगा डाल रहे हैं.

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि विधानसभा चुनावों के नतीजों को लेकर हम आत्ममंथन कर रहे हैं और जो भी गलतियां हुई हैं उन्हें सुधार जाएगा. उन्होंने आगे कहा, “छत्तीसगढ़ हम हारे हैं लेकिन एमपी में हमने सिर्फ 1800 वोट और मिलते तो शायद तस्वीर कुछ और होती, राजस्थान में भी कुछ ऐसी ही स्थिति है. हम लोकतंत्र में जनता के फैसले का सम्मान करते हैं लेकिन ये कांग्रेस की जीत नहीं है.”

रविशंकर ने कहा कि भारत की राजनीति में कांग्रेस भाषा के एक निचले स्तर तक पहुंच गई है, 70 सालों में जनता कितना आराम से सोयी उन्हें इसका जवाब देना चाहिए. हमारी सरकार का मानना है कि किसानों की आय बढ़नी चाहिए तो कर्ज माफी की जरुरत ही नहीं पड़ेगी. राहुल गांधी को लेकर उन्होंने कहा कि वो अपनी पार्टी के अध्यक्ष क्षमता से नहीं विरासत से बने हैं. उन्होंने राहुल को अपने पद की मर्यादा का ध्यान रखते हुए भाषा की मर्यादा रखने की सलाह भी दी.

रविशंकर ने कहा कि राहुल अभी क्वार्टरफाइनल जीते हैं सेमीफाइनल और फाइनल अभी बाकी है.
राम मंदिर मुद्दे पर रविशंकर ने कहा कि मैं अखाड़े का वकील भी रहा हूं और इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भी राम मंदिर जन्मस्थान को हिन्दुओं को ही दिया था. “उस फैसले के बाद भी मैंने मुसलमानों से कहा था कि राम मंदिर बनने दीजिए लेकिन उन्होंने नहीं माना.

उन्होने सुप्रीम कोर्ट से अपील की कि इस पर जल्द से जल्द सुनवाई पूरी की जानी चाहिए. राम मंदिर के लिए काफी सबूत हैं, आर्कियोलोजिकल सर्वे की खुदाई में भी सातवीं शताब्दी का मंदिर निकला था जिसका गर्भगृह ठीक रामलला के नीचे है.” उन्होंने कहा.

राफेल के मुद्दे पर उन्होंने कहा, “कांग्रेस गैर जिम्मेदार है, कीमत बताने पर चीन-पाकिस्तान को पता चल जाएगा कि विमान में क्या-क्या हथियार हैं.” सीएजी के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट को हमने ये बताया था कि कैग कि क्या प्रक्रिया होती है उन्होंने गलती से मान लिया कि ये हो गई है. हमने ये देखकर गलती सुधारने के लिए अपील की है. हमें गर्व है कि हमने देश कि वायु सेना को

राफेल विमान का तोहफा

एनडीए में बिखराव के सवाल पर उन्होंने कहा, “हमारी साथी पार्टियां समझदार हैं और उनकी जो भी दिक्कतें हैं वो दूर की जाएंगी.“ उपेन्द्र कुशवाहा पर उन्होंने कहा कि उन्हें रहना चाहिए था लेकिन उनकी खुद की पार्टी ही अब बिखरने की कगार पर है.

नीतीश कुमार पर उन्होंने कहा कि वे ईमानदार आदमी हैं और इसलिए उन्होंने लालू प्रसाद यादव को छोड़कर हमारे साथ आ गए, उनकी इस बात का सम्मान किया जाना चाहिए.

Related post

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ साझेदारी

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ…

 PIB Delhi—एक महत्वपूर्ण सुधार में, राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) ने शिकायतों के समाधान में तेजी लाने…
‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

 PIB Delhi:——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में दोपहर…

Leave a Reply