38वें अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला— ‘‘रूरल इंटरप्राइजेज ऑफ इंडिया”

38वें अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला—    ‘‘रूरल इंटरप्राइजेज ऑफ इंडिया”

नई दिल्ली ——– 38वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में बिहार पवेलियन में आई.टी.पी.ओ. के ज्यूरी मेम्बर ने बिहार पवेलियन का दौरा किया। उन्होंने सभी स्टॉल्स का दौरा किया और जानकारी प्राप्त की और वहाँ मौजूद लोगो से मिले। ज्यूरी मेंबर में श्री सुनील सेठी एवं अन्य लोग शामिल थे।

प्रगति मैदान के हॉल नम्बर 12 में सजे बिहार पवेलियन की सजावट एवं सफाई देख सभी ज्यूरी मेंबर काफी संतुष्ट हुए। वहीँ पवेलियन में किये जा रहे बिहार की नायब सिक्की कला, मंजूषा पेंटिंग देख आकर्षित हुए वहीँ टेराकोटा कला की लाइव डेमो ने उनके बिच विशेष आकर्षण का केंद्र बना।

उपेन्द्र महारथी शिल्प अनुसंघान संस्थान के उप निदेशक अशोक कुमार सिन्हा ने बताया कि आज बिहार पवेलियन में आई.टी.पी.ओ. के ज्यूरी मेम्बर ने बिहार पवेलियन का दौरा किया एवं मंडप की सजावट को काफी सराहा। उन्होंने कहा की बिहार मंडप को तीसरी बार भी गोल्ड मिले इस लिए हम लोगों के लिए बिहार पवेलियन को “रूरल इंटरप्राइजेज ऑफ इंडिया” के तहत नायाब रूप दिया गया है।

बिहार मंडप के प्रभारी निदेशक धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बिहार मंडप एक ऐसा मंडप है जो “रूरल इंटरप्राइजेज ऑफ इंडिया” के थीम को पूर्ण रूप से साकार कर रहा है।

उन्होंने बताया कि इस बार बिहार दिवस 24 नवंबर को मनाया जाएगा। इस मौके पर बिहार सरकार के उद्योग मंत्री श्री जय कुमार सिंह मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि इस दौरान शाम को हंसध्वनी थियेटर में बिहारी लोक कला का प्रदर्शन भी किया जाएगा।

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें,
रबिन्द्र कु झा-9899235055,
तरुण-7079277207

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply