• November 16, 2018

राजस्व विभाग के कर्मियों के लिए 94 ट्रांजिट फ्लैट एवं मकान : डीसी अमित खत्री

राजस्व विभाग के कर्मियों के लिए  94 ट्रांजिट फ्लैट एवं मकान : डीसी अमित खत्री

जीन्द ——– डीसी अमित खत्री ने कहा कि सफीदों में एसडीएम कॉम्पलैक्स का निर्माण करवाया जायेगा। चार एकड़ क्षेत्र में 6 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाला यह कॉम्पलैक्स सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा।

कॉम्पलैक्स के निर्माण को लेकर वर्तमान एसडीएम कार्यालय के साथ लगती जमीन को चिहिन्त कर लिया गया है और इसकी फाईल स्वीकृति के लिए सरकार को भेज दी गई है।

श्री अमित खत्री ने यह जानकारी शुक्रवार को उपायुक्त कार्यालय में आयोजित अधिकारियों की एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग के कर्मियों को रिहायसी सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए 94 ट्रांजिट फ्लैटों एवं मकानों का निर्माण भी करवाया जायेगा। इन मकानों एवं फ्लैटों के निर्माण को लेकर भूमि भी चिहिन्त कर ली गई है।

उन्होंने भवन एवं सडक़ निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे मकानों एवं फ्लैटों के लिए एस्टिमेट तैयार करने एवं ड्राईंग का कार्य जल्द पूरा करना सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि सफीदों में बनने वाले एसडीएम कॉम्पलैक्स को उचाना के एसडीएम कॉम्पलैक्स की तर्ज पर बनाया जायेगा ताकि तमाम प्रकार की अत्याधुनिक सुविधाएं कॉम्पलैक्स में उपलब्ध करवाई जा सके।

डीसी ने बताया कि जींद मुख्यालय पर कर्मियों को रिहायसी सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए 63 ट्रांजिट फ्लैट बनाये जाने है। इन फ्लैटों के निर्माण के लिए उपायुक्त कॉलोनी में भूमि चिहिन्त कर ली गई है।

उचाना खण्ड में 9 ट्रांजिट फ्लैट तथा 3 रिहायसी मकानों का निर्माण करवाया जायेगा। इन फ्लैटों एवं मकानों के लिए पालवा गांव में लगभग सवा दो एकड़ भूमि चिहिन्त की गई है। इन मकानों के निर्माण को लेकर भवन एवं सडक़ निर्माण विभाग द्वारा ड्राईंग इत्यादि बनाने का कार्य भी पूर्ण किया जा चुका है।

अलेवा खण्ड में पांच ट्रांजिट फ्लैट बनाये जायेंगे। इन मकानों का निर्माण खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय के पास खाली पड़ी दो एकड़ जमीन में करवाया जायेगा। पिल्लूखेड़ा खण्ड में 6 ट्रांजिट फ्लैटों का निर्माण पिल्लूखेड़ा सब- तहसील परिसर में खाली पड़ी जमीन पर करवाया जायेगा। उन्होंने बताया कि जुलाना खण्ड में आठ ट्रांजिट फ्लैट बनाये जायेंगे।

इन फ्लैटों के निर्माण के लिए जुलाना नगर पालिका कार्यालय परिसर में खाली पड़ी को चिहिन्त किया गया है। इन मकानों के निर्माण के लिए भवन एवं सडक़ निर्माण विभाग द्वारा ड्राईंग तैयार की जा रही है।

बैठक में सफीदों के एसडीएम मंदीप कुमार, जिला राजस्व अधिकारी रामफल कटारिया, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजेश कोथ, भवन एवं सडक़ निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता नवनीत कुमार एवं कई विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Related post

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ साझेदारी

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ…

 PIB Delhi—एक महत्वपूर्ण सुधार में, राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) ने शिकायतों के समाधान में तेजी लाने…
‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

 PIB Delhi:——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में दोपहर…

Leave a Reply