• October 27, 2018

ऑनलाइन स्थानांतरण नीति –क्लिक में 60,000 से अधिक अध्यापकों का उठा -पटक

ऑनलाइन स्थानांतरण नीति –क्लिक में 60,000 से अधिक अध्यापकों का उठा -पटक

स्थानांतरण नीति पर देश के 11 राज्यों में नकल जारी
****************************************
चंडीगढ़——- हरियाणा के शिक्षा मंत्री श्री राम बिलास शर्मा ने कहा कि पिछले चार वर्षों में हरियाणा की शिक्षा नीति में महत्वपूर्ण परिवर्तन हुआ है, हमारी ऑनलाइन अध्यापक स्थानांतरण नीति को तो देश के 11 राज्यों की सरकारों ने अपने प्रदेश में लागू करने के लिए अध्ययन करवाया है।

श्री शर्मा आज चंडीगढ़ में ‘चार साल मनोहर सरकार’ कार्यक्रम के दौरान अपने विचार रख रहे थे। उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों के कार्यकाल में अध्यापकों को अपने स्थानांतरण की अधिक चिंता रहती थी जिसके कारण वे बच्चों की पढ़ाई पर ठीक ढ़ंग से ध्यान भी नहीं दे पाते थे।

वर्तमान सरकार ने सरकारी स्कूलों में कार्यरत अध्यापकों को चिंतामुक्त करते हुए उनके स्थानांतरण के लिए एक ऑनलाइन स्थानांतरण नीति बनाई जिसके तहत एक क्लिक में 60,000 से अधिक अध्यापकों का एक साथ स्थानांतरण हो गया।

खास बात यह रही कि सभी अध्यापकों को उनके पसंद के अनुसार स्टेशन दिए गए।

शिक्षा मंत्री ने बताया कि शिक्षा का मतलब केवल किताबी ज्ञान नहीं होता, विद्यार्थी को एक अच्छा इंसान भी बनाना होता है, इसीलिए वर्तमान सरकार ने स्कूली पाठ्यक्रम में गीता के श्लोक भी शामिल किए ताकि विद्यार्थियों में सामाजिक मूल्यों का भी समावेश हो।

उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में बताया कि मोरनी जैसे दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र में सरकार ने छात्राओं को उनके शैक्षणिक संस्थान तक पहुंचाने के लिए सरस्वती बस सेवा शुरू की है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं।

उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकार अतिथि अध्यापकों को हटाने के लिए कोर्ट में शपथपत्र देकर गई थी, परंतु वर्तमान सरकार ने जहां इन अध्यापकों के वेतनमान में बढ़ौतरी की वहीं महिला अतिथि अध्यापिकाओं के लिए शिशु देखभाल अवकाश व एलटीसी की सुविधा भी देना शुरू किया है।

हरियाणा की वर्तमान सरकार ने 22,000 अतिथि अध्यापकों में से एक भी अतिथि अध्यापक को नहीं हटाया।

श्री शर्मा ने बताया कि वर्तमान राज्य सरकार ने स्कूली शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा तक गुणवत्तापरक बनाया और शिक्षित युवाओं को उनके जॉब प्लेसमैंट के लिए प्रशिक्षण आदि देकर उनके रोजगार के अवसरों में वृद्घि की है।

Related post

20% ब्लैक पुरुष मतदाताओं का समर्थन : नश्लवाद -श्वेत और अश्वेत पर अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव

20% ब्लैक पुरुष मतदाताओं का समर्थन : नश्लवाद -श्वेत और अश्वेत पर अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव

अटलांटा(रायटर) – डोनाल्ड ट्रंप की अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत ने अश्वेत अमेरिकी समुदायों में हलचल…
सूसी विल्स उनके व्हाइट हाउस चीफ ऑफ स्टाफ  : राष्ट्रपति-चुनाव डोनाल्ड ट्रम्प

सूसी विल्स उनके व्हाइट हाउस चीफ ऑफ स्टाफ : राष्ट्रपति-चुनाव डोनाल्ड ट्रम्प

वेस्ट पाम बीच, फ्लोरिडा (रायटर) – राष्ट्रपति-चुनाव डोनाल्ड ट्रम्प ने  घोषणा की कि उनके दो अभियान…
डोनाल्ड ट्रम्प की दोबारा नियुक्ति डालेगी एनर्जी ट्रांज़िशन पर असर

डोनाल्ड ट्रम्प की दोबारा नियुक्ति डालेगी एनर्जी ट्रांज़िशन पर असर

लखनउ (निशांत सक्सेना)—- सप्ताह अमेरिका के राष्ट्रपति पद पर डोनाल्ड जे. ट्रम्प की दोबारा नियुक्ति के…

Leave a Reply