• September 28, 2018

युवाओं की भागीदारी के लिये हरियाणा कौशल विकास मिशन को बढ़ावा दिया जाना चाहिए–राज्यपाल श्री सत्यदेव नारायण आर्य

युवाओं की भागीदारी के लिये हरियाणा कौशल विकास मिशन को बढ़ावा दिया जाना चाहिए–राज्यपाल श्री सत्यदेव नारायण आर्य

शारदा लिपी जैसी अन्य पारम्परिक कला एवं भाषाओं को बढ़ावा
**************************************************

चण्डीगढ़—— हरियाणा के राज्यपाल श्री सत्यदेव नारायण आर्य ने कहा कि प्रदेश के आर्थिक तथा चहुमंखी विकास में युवाओं को भागीदार बनाने व उन्हें सक्षम बनाने के उद्देश्य से हरियाणा कौशल विकास मिशन को बढ़ावा दिया जाना चाहिए।

श्री आर्य ने राज भवन में पलवल के गांव दुधोला में स्थापित विश्वकर्मा कौशल विकास विश्वविद्यालय के अधिकारियों से बातचीत के दौरान कहा कि दुधोला गांव में विश्वकर्मा कौशल विकास विश्वविद्यालय की स्थापना करना राज्य सरकार का सराहनीय प्रयास है। इस विश्वविद्यालय में मिशन के तहत युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने विश्वविद्यालय के माध्यम से विद्यार्थियों को कैम्पस के बाहर और कैम्पस के अन्दर दिए जाने वाले प्रशिक्षण और अध्ययन की भी सराहना की।

राज्यपाल ने कहा कि विश्वविद्यालय में सर्टिफिकेट और वोकेशनल कोर्सों के साथ-साथ डिग्री कोर्स भी चलाए जाने आवश्यक हैं। विश्वकर्मा कौशल विकास विश्वविद्यालय में बन्चारी आर्ट को भी जीवित रखने के लिए युवाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है। यह प्रदेश की संस्कृति के लिए आवश्यक भी है। इसके साथ-साथ शारदा लिपी जैसी अन्य पारम्परिक कला एवं भाषाओं को भी बढ़ावा दिया जा रहा है।

श्री आर्य ने प्रदेश में चल रहे सभी तकनीकी संस्थानों का आह्वान किया कि वे केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे रोजगारपरक कार्यक्रमों के अनुसार युवाओं को प्रशिक्षित करें ताकि उन्हें रोजगार मिल सके।

श्री आर्य ने तकनीकी शिक्षा पर बल देते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में युवा तकनीकी शिक्षण संस्थाओं से जुड़ें। उन्होंने राज्य सरकार की अप्रैंटिस योजना को युवाओं के भविष्य के लिए एक स्वर्णिम कदम बताया।

उन्होंने हरियाणा को ज्यादा से ज्यादा युवाओं को अप्रैंटिस कार्यक्रम से जोडऩे पर केन्द्र सरकार द्वारा दिया गए अवार्ड के लिए भी राज्य सरकार को बधाई दी। विश्वकर्मा कौशल विकास विश्वविद्यालय की रजिस्ट्रार श्रीमती रितू बजाज ने विश्वविद्यालय की गतिविधियों की जानकारी दी।

Related post

क्या भारत एक स्वस्थ युवाओं का देश भी है?

क्या भारत एक स्वस्थ युवाओं का देश भी है?

डॉक्टर नीलम महेंद्र : वर्तमान  भारत जिसके विषय में हम गर्व से कहते हैं कि यह…
नेहरू से हमें जो सीखना चाहिए

नेहरू से हमें जो सीखना चाहिए

कल्पना पांडे————-इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक आडंबरों, पाखंड…
और सब बढ़िया…..!   अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

और सब बढ़िया…..! अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

अतुल मलिकराम ——– सुख और दुःख, हमारे जीवन के दो पहिये हैं, दोनों की धुरी पर…

Leave a Reply