‘‘आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना’’ पूर्णतया निःशुल्क -प्रमुख सचिव, प्रशान्त त्रिवेदी

‘‘आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना’’ पूर्णतया निःशुल्क  -प्रमुख  सचिव,  प्रशान्त  त्रिवेदी

लखनऊ : ——- 25 सितम्बर, 2018 से ‘‘आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना’’ पूरे देश में लागू की जा रही है। इस योजना में वंचित एवं गरीब परिवारों को 05 लाख प्रति परिवार प्रतिवर्ष की निःशुल्क चिकित्सा उपचार की सुविधा अनुबन्धित निजी एवं राजकीय चिकित्सालयों में उपलब्ध होगी। यह योजना कैशलेस होगी एवं लाभार्थी परिवारों को किसी प्रकार का प्रीमियम अथवा कोई शुल्क नहीं देना होगा।

एस0ई0सी0सी0 डाटा 2011 में सम्मिलित परिवारों के सदस्य इस योजना के पात्र लाभार्थी होंगे। अनुबंधित चिकित्सालयों में लाभार्थियों का ई-कार्ड बनाये जाने का प्राविधान है, जिसके लिये लाभार्थी को कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा। योजना के सम्बन्ध में जानकारी के लिए काॅल सेन्टर के टाॅल फ्री नम्बर-14555 पर सम्पर्क किया जा सकता है। यह जानकारी प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण श्री प्रशान्त त्रिवेदी ने दी है।

श्री त्रिवेदी ने बताया कि देश के कुछ राज्यों में व्हाट्सऐप पर इस आशय का संदेश प्रसारित किया जा रहा है कि लाभार्थी बनने हेतु 1324 रुपये प्रतिवर्ष देकर अपना आॅनलाइन पंजीकरण करायें। इस प्रकार का कोई भी संदेश/प्रचार सर्वथा गलत एवं अवैधानिक है।

यह योजना पूर्णतः निःशुल्क है तथा भारत सरकार के एस0ई0सी0सी0 डाटा बेस में सम्मिलित परिवारों के समस्त सदस्यों को अनुमन्य होगा। अतः इस प्रकार के संदेशों से भ्रमित न हों तथा इस योजना के सम्बन्ध में भ्रामक प्रचार की जानकारी होने पर सम्बन्धित जनपद के जिलाधिकारी अथवा मुख्य चिकित्साधिकारी को सूचित करें तथा फोन नम्बर 0522-6671125 पर भी स्टेट हेल्थ एजेन्सी को इसकी सूचना दें।

सूचना अधिकारी-संजय कुमार
फोन नम्बर : 0522 2239023

Related post

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ साझेदारी

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ…

 PIB Delhi—एक महत्वपूर्ण सुधार में, राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) ने शिकायतों के समाधान में तेजी लाने…
‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

 PIB Delhi:——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में दोपहर…

Leave a Reply