• July 24, 2018

शिक्षक व विद्यार्थियों की सक्षम बहादुरगढ़ बनाने में अहम जिम्मेवारी : उपायुक्त सोनल गोयल

शिक्षक व विद्यार्थियों की सक्षम बहादुरगढ़ बनाने में अहम जिम्मेवारी : उपायुक्त सोनल गोयल

बहादुरगढ़——— उपायुक्त सोनल गोयल ने कहा कि राजकीय विद्यालयों में शिक्षा के स्तर में सुधार लाते हुए गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान करने पर विशेष फोकस है। सक्षम हरियाणा योजना के तहत झज्जर जिला सबसे पहले सक्षम घोषित हो इसके लिए शिक्षा विभाग अपनी उल्लेखनीय भागीदारी सुनिश्चित करे।

उपायुक्त गोयल गांव डाबौदा खुर्द के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ सक्षम बहादुरगढ़ बनाने की दिशा में उठाए जा रहे कदमों पर शिक्षकों व विद्यार्थियों से रूबरू हो रही थी। उन्होंने विद्यार्थियों को सक्षम योजना के बारे में जागरूक भी किया।

स्कूल प्रांगण में पौधगिरी अभियान के तहत उपायुक्त ने बच्चों के संग पौधरोपण करते हुए पर्यावरण के प्रति अपने दायित्व का निर्वहल बेहतर ढंग से करने के लिए प्रेरित किया। गौरतलब है कि गांव डाबौदा खुर्द का रावमावि सक्षम बहादुरगढ़ बनाने की दिशा में उपायुक्त सोनल गोयल द्वारा गोद लिया गया है और वे स्वयं मोनिटरिंग कर रही हैं।

उपायुक्त ने स्कूल के निरीक्षण के दौरान बताया कि झज्जर जिला सक्षम हरियाणा योजना के तहत सक्षम बनने की ओर अग्रसर है। जिले के मातनहेल, साल्हावास व बेरी खंड को सक्षम घोषित कर दिया गया है और अब बहादुरगढ़ व झज्जर खंड को सक्षम घोषित करवाने के लिए खंड के राजकीय विद्यालयों में स्टार टीचर के सहयोग से मूल्यांकन बेहतर रहे इसके लिए विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि शिक्षक व विद्यार्थियों की सक्षम बहादुरगढ़ बनाने में अहम जिम्मेवारी है और वे इस जिम्मेवारी को प्राथमिकता के आधार पर लें। निरीक्षण के तहत उपायुक्त ने बताया कि कक्षा तीसरी, पांचवीं व सातवीं के विद्यार्थियों को आधार मानते हुए हिंदी व गणित विषय का सक्षम के तहत मूल्यांकन किया जाएगा। उन्होंने कक्षा सातवीं के विद्यार्थियों को प्रदत्त स्टडी मैटिरियल के बारे में भी पूछा और कहा कि शिक्षक व विद्यार्थियों का आपसी सामंजस्य ही सक्षम बहादुरगढ़ व उसके बाद सक्षम प्लस की ओर जिले को आगे ले जाएगा।

उन्होंने उपस्थित शिक्षकों को गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान करते हुए सक्षम बहादुरगढ़ बनाने में सक्रिय भूमिका अदा करने के लिए प्रेरित किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने शिक्षकों से बातचीत करते हुए कहा कि अब बहादुरगढ़ खंड भी स्वयं को सक्षम बनाने की दिशा में तेजी से कदमताल कर रहा है।

अगस्त माह का लक्ष्य निर्धारित कर बहादुरगढ़ खंड योजनाबद्ध तरीके से आगे बढ़े इसके लिए शिक्षा विभाग के साथ प्रशासन की ओर से भी पूरी रूपरेखा तैयार की गई है। उन्होंने उपस्थित स्कूल मुखिया व टीचर को प्रेरित करते हुए कहा कि लक्ष्य साधते हुए समर्पित भाव से किया जाने वाला कार्य निश्चित तौर पर सफलता की ओर ले जाता है, ऐसे में स्कूल परिसर में बच्चों के साथ प्रायोगिक शिक्षा प्रदान करते हुए मूल्यांकन में सकारात्मक बदलाव के साथ सक्षम बनने की ओर अग्रसर बनें।

निरीक्षण के दौरान एसडीएम जगनिवास ने बताया कि वे स्वयं भी सक्षम बहादुरगढ़ घोषित करवाने के लिए स्टार टीचर व स्कूल मुखियाओं को कार्यशाला के माध्यम से प्रेरित कर रहे हैं। इस मौके पर जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र चौहान, स्कूल प्राचार्या सरोज देवी सहित अन्य शिक्षकगण मौजूद रहे।

Related post

मुंबई में इंडिया स्टील 2025 सम्‍मेलन : इस्पात उद्योग की संभावनाओं और अवसरों पर चर्चा

मुंबई में इंडिया स्टील 2025 सम्‍मेलन : इस्पात उद्योग की संभावनाओं और अवसरों पर चर्चा

PIB Delhi———– प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने  मुंबई में इंडिया स्टील 2025 सम्‍मेलन को वीडियो माध्यम…
पहलगाम : आत्मा की शांति मौन :: मधुबनी में 13,480 करोड़ रुपये से लागत वाली  परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और लोकार्पण :प्रधानमंत्री

पहलगाम : आत्मा की शांति मौन :: मधुबनी में 13,480 करोड़ रुपये से लागत वाली परियोजनाओं…

प्रधानमंत्री कार्यालय : PIB Delhi——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने  राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर…
बिहार समाज कल्याण  मंत्री   माननीय महोदय मदन सहनी ने दिव्यांगों की समस्याएं  सुनी

बिहार समाज कल्याण मंत्री माननीय महोदय मदन सहनी ने दिव्यांगों की समस्याएं सुनी

बिहार समाज कल्याण मंत्री श्री मदन सहनी ने दिव्यांगों की समस्याएं सुनी और निदान का आश्वासन.…

Leave a Reply