• July 24, 2018

विकास के मामले में किसी प्रकार की कोई अनदेखी बर्दाश्त नहीं–मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल

विकास के मामले में किसी प्रकार की कोई अनदेखी बर्दाश्त नहीं–मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल

चंडीगढ़———– हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने 32 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास करके करनाल के विकास में एक और अध्याय जोड़ा है।

मुख्यमंत्री ने करनाल में नई अनाज मंडी परिसर से पांच विकास कार्यों का शिलान्यास किया। इन विकास कार्यों पर करीब 32 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के सभी क्षेत्रों में समान विकास करवाया जा रहा है। विकास के मामले में किसी प्रकार की कोई अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रदेश की अढ़ाई करोड़ जनता का सहयोग यूं ही मिलता रहे, प्रदेश में विकास का पहिया ऐसे ही दौड़ता रहेगा।

मुख्यमंत्री द्वारा नीलोखेड़ी विधानसभा क्षेत्र के गांव निडाना से शामगढ़ तक की सडक़ का शिलान्यास किया गया है। इस सडक़ पर 2.2 करोड़ रुपये से अधिक का खर्च आएगा और एक अन्य सडक़ जाम्बा से एबला जागीर गांव को जाने वाली सडक़ जिसके निर्माण पर करीब 1.14 करोड़ रुपये खर्च आएगा, इसका भी शिलान्यास किया गया है।

मुख्यमंत्री ने इन्द्री विधानसभा क्षेत्र के इन्द्री कस्बे में नगरपालिका परीधि में 1.46 करोड़ रुपये की लागत से शॉपिंग कॉम्पलैक्स व करीब 1.26 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले नगरपालिका इन्द्री के कार्यालय का शिलान्यास किया।

मुख्यमंत्री ने अनाज मंडी से ही उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा चलाई गई इंटीग्रेटेड पावर डवेलपमेंट स्कीम की शुरूआत की है। जिले में इस योजना पर करीब 25 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

इस योजना के तहत असन्ध में 6.86 करोड़ रुपये, निसिंग में 3.30 करोड़ रुपये, तरावड़ी में 5.74 करोड़ रुपये, नीलोखेड़ी में 4.46 करोड़ रुपये, इन्द्री में 4.66 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस योजना के तहत 11 केवी लाइनों की क्षमता बढ़ाना और नई 11 केवी लाइनों का निर्माण करवाना शामिल है।

इस स्कीम के तहत नई एलपी लाइनों का निर्माण करना तथा वर्तमान एलटी लाइनों की क्षमता को बढ़ाना व वर्तमान ओवरलोड एलटी लाइनों का एक्सएलपीईएबी केबल में परिवर्तन करना, नए वितरण ट्रांसफार्मर स्थापित करना तथा वर्तमान ओवरलोडिड वितरण ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाना व उपभोक्ताओं के इलैक्ट्रोमैकेनिकल तथा खराब मीटरों को बदलना है।

यह कार्य मैसर्ज जेबी इलैक्ट्रिकल पंचकूला द्वारा किया जाएगा। इस योजना के तहत शहरों के करीब एक लाख पांच हजार बिजली उपभोक्ता लाभावन्तित होंगे।

इस अवसर पर घरौंडा के विधायक श्री हरविन्द्र कल्याण, नीलोखेड़ी के विधायक श्री भगवानदास कबीरपंथी और मुख्यमंत्री के ओएसडी श्री अमरेन्द्र सिंह सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Related post

मुंबई में इंडिया स्टील 2025 सम्‍मेलन : इस्पात उद्योग की संभावनाओं और अवसरों पर चर्चा

मुंबई में इंडिया स्टील 2025 सम्‍मेलन : इस्पात उद्योग की संभावनाओं और अवसरों पर चर्चा

PIB Delhi———– प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने  मुंबई में इंडिया स्टील 2025 सम्‍मेलन को वीडियो माध्यम…
पहलगाम : आत्मा की शांति मौन :: मधुबनी में 13,480 करोड़ रुपये से लागत वाली  परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और लोकार्पण :प्रधानमंत्री

पहलगाम : आत्मा की शांति मौन :: मधुबनी में 13,480 करोड़ रुपये से लागत वाली परियोजनाओं…

प्रधानमंत्री कार्यालय : PIB Delhi——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने  राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर…
बिहार समाज कल्याण  मंत्री   माननीय महोदय मदन सहनी ने दिव्यांगों की समस्याएं  सुनी

बिहार समाज कल्याण मंत्री माननीय महोदय मदन सहनी ने दिव्यांगों की समस्याएं सुनी

बिहार समाज कल्याण मंत्री श्री मदन सहनी ने दिव्यांगों की समस्याएं सुनी और निदान का आश्वासन.…

Leave a Reply