• July 23, 2018

नफे राठी के कुशासन को कौन भुला सकता है — विधायक नरेश कौशिक

नफे राठी के कुशासन को कौन भुला  सकता है — विधायक नरेश कौशिक

अभय चौटाला के पिता व भाई कुशासन की बदौलत काट रहे हैं जेल में सजा
********************************************************************

बहादुरगढ़ (कार्य०सूत्र)—– भाजपा विधायक नरेश कौशिक ने कहा कि बहादुरगढ़ हलके की जनता विकास में भागीदार बनते हुए स्वयं बदलते विकासात्मक बहादुरगढ़ की परिकल्पना को साकार होता देख रही है।

विपक्षी दलों द्वारा महज अपना अस्तित्व बचाने के चक्कर में पार्टी बदलते हुए लोगों को गुमराह करने का असफल प्रयास किया जा रहा है किंतु अब हलके की जनता सही मायने में समझ चुकी है कि भाजपा सरकार में ही उनके हित व वे स्वयं सुरक्षित हैं।

विधायक कौशिक इनेलो की सभा में उन पर इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला द्वारा आधारहीन मुद्दों के साथ लगाए गए आरोपों पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे।

विधायक कौशिक ने कहा कि इनेलो नेता अभय चौटाला स्वयं आय से अधिक संपत्ति के मामले में आरोपी हैं और उनके पिता पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला तथा भाई अजय चौटाला न्यायालय की ओर से कुशासन के कार्यकाल में किए गए जनविरोधी कार्र्याें के कारण दोषी करार देते हुए सजा काट रहे हैं।

आज हरियाणा प्रदेश में भय व गुंडागर्दी के माहौल के बल पर सत्ता काबिज करने की सोच रखने वालों को प्रदेश की जनता ने पूरी तरह से नकार दिया है और पिछले करीब 15 सालों से इनेलो सत्ता से बाहर रह कर झूठ की राजनीति कर रही है। इनेलो-बसपा के बेमेल गठजोड़ की राजनीति करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश की बागडोर संभालने को इन पार्टियों के नेता लालायीत हैं किंतु प्रदेश की जनता ऐसे धोखेबाजों से पूरी तरह से सजग और सचेत है।

उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक नफे सिंह राठी द्वारा टिकट के प्रलोभन के कारण इनेलो का दामन विगत विधानसभा चुनाव में छोड़ दिया था और टिकट न मिलने पर बागी के रूप में वे इनेलो के सामने खड़े थे किंतु अब फिर परिरिस्थतियां से समझौता कर वे इनेलो पार्टी को टिकट की लालसा के साथ ही ज्वाइन कर रहे हैं।

नफे सिंह राठी के इस कदम को हलके की जनता समझ चुकी है और जिस प्रकार दो बार विधायक रहते हुए नफे राठी ने हलके की जनता का शोषण किया है उसे जनता कभी भुला नहीं पाएगी। सत्ता सुख में डूबकर राठी ने हलके में गुंडागर्दी फैलाने, भय का माहौल बनाकर व्यापारियों व आमजन से अवैध वसूली करने तथा जबरन लोगों की जमीन पर कब्जे करने का जो कार्य किया है वह माफी योग्य नहीं है।

हलके की जनता भली भांति जानती है कि नफे सिंह राठी ने अपने कुशासन में हलके में कैसा भयपूर्ण माहौल कायम कर रखा था। उन्होंने स्पष्ट किया कि भाजपा के राज में जोर जबरदस्ती की राजनीति कतई भी बर्दाश्त नहीं की जाती और यही कारण है कि आज बहादुरगढ़ हलके में किसी भी रूप से आमजन को परेशानी नहीं हो रही। किसान व कमेरा वर्ग आज सुख का जीवन यापन कर रहा है और स्वयं को सुरक्षित महसूस करते हुए देश व प्रदेश के विकास में भागीदार बन रहा है।
भय व भ्रष्टाचार युक्त कुशासन से मुक्ति दिलाई मनोहर सरकार ने :

विधायक नरेश कौशिक ने कहा कि पूर्व विधायक नफे सिंह राठी 1996 से 2004 तक हलके के विधायक रहे। उस कुशासन को याद कर आज भी हलके के लोगों के रौंगटे खड़े हो जाते हैं। शहर के मेन बाजार में रसीदें लगवा दी गई थी , नोटों से भरी थैलियां ली जाती थी। हलके में सबसे ज्यादा जमीनों के कब्जे नफे राठी के कार्यकाल में हुए।

उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि कसार, जाखौदा, बालौर के गरीब किसानों की जमीन उसने खुद खरीदनी चाही थी और बात नहीं बनी तो सरकार द्वारा सस्ते भाव में उस जमीन का अधिग्रहण करवाते हुए किसानों का शोषण किया। भयनुमा माहौल बनाते हुए शहर के बीच स्थित स्टंडर्ड स्वीट्स, ली फार्म व डीआईजी कालोनी सहित अनेक ऐसे उदाहरण सामने हैं जहां इसकी जोर जबरदस्ती का बोलबाला रहा।

उन्होंने कहा कि मनोहर सरकार ने भय व भ्रष्टाचार युक्त कुशासन से मुक्ति दिलाते हुए जन सेवा की भावना के साथ कार्य करने का जो बीड़ा उठाकर आगे बढ़ रहे हैं उसमें हलके की जनता की उल्लेखनीय भागीदारी है।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार किसी भी रूप से वैर विरोध की सोच के साथ कार्य नहीं करती जबकि सबका साथ सबका विकास की सोच को सार्थक करते हुए सुखद माहौल आमजन को देने का काम कर रही है।

Related post

क्या भारत एक स्वस्थ युवाओं का देश भी है ?

क्या भारत एक स्वस्थ युवाओं का देश भी है ?

डॉ नीलम महेंद्र ——-  भारत जिसके विषय में हम गर्व से कहते हैं कि यह एकयुवा…
ब्राजील की नई जलवायु योजना: 2035 तक बड़े एमिशन कटौती का लक्ष्य

ब्राजील की नई जलवायु योजना: 2035 तक बड़े एमिशन कटौती का लक्ष्य

ब्राजील की नई जलवायु योजना: 2035 तक बड़े एमिशन कटौती का लक्ष् लखनउ (निशांत सक्सेना) ——…
ट्रम्प की विजय और भारत

ट्रम्प की विजय और भारत

सुरेश हिंदुस्तानी ——–अमेरिका में रिपब्लिकल पार्टी की ऐतिहासिक विजय के बाद अब यह तय हो गया…

Leave a Reply