- July 10, 2018
मोटर वाहन दुर्घटना के मामलों में 12 लाख 65 हजार के राजीनामा तय
’’क्षतिपूर्ति राशि रेशम का रूमाल है जिससे आंसू पोंछे जा सकते हैं परंतु उक्त राशि को तौलिया बना पूरा शरीर नहीं पोंछा जा सकता।’’ :-राजेन्द्र कुमार शर्मा
**************************************************************
प्रतापगढ़——-राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार न्यायालय परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जिला एवं सेशन न्यायाधीश राजेन्द्र कुमार शर्मा, न्यायालय मोटर वाहन दुर्घटना दावा अधिकरण की न्यायाधीश रेखा राठौड एवं विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विक्रम साँखला की सहभागिता में मोटर वाहन दुर्घटना दावा अधिकरण द्वारा चिन्हित मामलों के निस्तारण हेतु लोक अदालत का आयोजन किया गया जिसमें पीड़ित पक्षकारों को शीघ्र व सुलभ न्याय उपलब्ध करा घटना/दुर्घटना में घायल हुए पक्षकारों को क्षतिपूर्ति राशि पर वार्ता कर राशि तय की गई।
लोक अदालत का शुभारम्भ अत्यन्त सादगी पूर्ण माहौल में करते हुए न्यायाधीश रेखा राठौड ने लोक अदालत के आयोजन की महत्ता एवं उद्धेश्य पर प्रकाश डालते हुए बीमा कम्पनी के अधिकारीगण एवं अभिभाषकगण से इस पुनीत कार्य में सकारात्मक सहयोग देने एवं दुर्घटना में पीडित पक्षकारान व उनके परिवारजन को उनके वाजिब हक से लाभान्वित करने में अपनी सक्रिय भूमिका निर्वहन करना लोेक अदालत की भावना को सार्थक निरूपित किया।
लोक अदालत’ में आज के आयोजन की महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में बीमा कम्पनी दी नेशनल इंश्यारेंस कम्पनी लिमिटेड के प्रतिनिधि बी.सी. रेगर एवं बीमा कम्पनी अभिभाषक सिद्धार्थ मोदी व अधिवक्ता गोपाल कुमावत, पुखराज मोदी, इंदरसिंह पंवार, मुकेश शर्मा इत्यादि ने भाग लिया।
दुर्घटना में आहत पक्षकारान एवं उनके परिवारजन को सस्ता शीघ्र एवं सुलभ न्याय दिलाने की सकारात्मक सोच के साथ लोक अदालत में बडे ही आत्मीयता से एवं सहज भाव से बीमा कम्पनी प्रतिनिधि एवं पीड़ित पक्षकारों के बीच मध्यस्थता कर कई मामलों मंें सुनवाई करते हुए कुल 12 लाख 65 हजार रूपये के सहमति प्रस्ताव तय हुए।
आज की लोक अदालत के माध्यम से राजीनामा वार्ता को सफल बनाने हेतु न्यायाधीश महोदया एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बीमा कम्पनी अधिवक्ता सिद्धार्थ मोदी सहयोगी रामलाल मीणा, विजय आंजना, विशाल मोदी व न्यायालय कर्मचारी शांतिलाल मीणा, पवन सिंह राठौड़, रोशनलाल, अजय रणवा, शंकरलाल सेन व विधिक सेवा प्राधिकरण के लिपिक अलीमुद्दीन कुरैशी, हितैष वैष्णव के सराहनीय सहयोग का आभार व्यक्त किया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,
प्रतापगढ़ (राज.)