मुख्यमंत्री बिजली बिल माफी योजना: 17 करोड़ 12 लाख माफ

मुख्यमंत्री बिजली बिल माफी योजना: 17 करोड़ 12 लाख माफ

सीधी———- मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना के अन्तर्गत सरल बिजली बिल स्कीम एवं मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी स्कीम योजना के तहत जिला मुख्यालय के मानस भवन में सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ल के मुख्य आतिथ्य एवं कलेक्टर दिलीप कुमार व कार्यपालन अभियंता पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी आर.पी. मिश्रा की उपस्थिति मे 874 प्रमाण पत्र हितग्राहियो को वितरित किये गये जिसमें कुल विद्युत बिल राशि 54.43 लाख रूपये हितग्राहियों के माफ किये गये।
Bijali Bill
सीधी जिले में चुरहट विधानसभा क्षेत्र चुरहट में मुख्य अतिथि सांसद रीती पाठक, अधीक्षण अभियंता अलीम खान, सहायक अभियंता आर.के सिंह की उपस्थिति में 635 प्रमाण पत्र हितग्राहियो को वितरित किये गये जिसमें कुल बकाया विद्युत बिल राशि 75.25 लाख रूपये हितग्राहियों के माफ कियें गये।

धौहनी विधानसभा क्षेत्र के मड़वास में मुख्य अतिथि विधायक कुवर सिंह टेकाम, सहायक अभियंता नितिन अहिरवार एवं कनिष्ठ अभियंता राजेन्द्र सिंह की उपस्थिती में 584 प्रमाण पत्र हितग्राहियो को वितरित किये गये जिसमें कुल विद्युत बिल राशि 75.20 लाख रूपये हितग्राहियों के माफ किये गये।

सिहावल विधानसभा क्षेत्र में अमिलिया में मुख्य अतिथी सिहावल विधायक कमलेश्वर पटेल, भूतपूर्व विधायक विश्वामित्र पाठक, सहायक अभियंता मोहन सूल्या सीधी की उपस्थिती में 524 प्रमाण पत्र हितग्राहियो को वितरित किये गये जिसमें कुल विद्युत बिल राशि 90.25 लाख रूपये हितग्राहियों के माफ किये गये।

इस प्रकार सीधी जिले में आज के कार्यक्रम में 2617 हितग्राहियो के 295.13 लाख रूपये का बकाया बिल माफी के प्रमाण पत्र वितरित किये गये एवं आज दिनांक 03/07/2018 तक सीधी जिले में 23102 हितग्राहियों के सत्रह करोड़ बारह लाख रूपये के बकाया बिल माफ किये गये।

विजय सिंह
स्वतंत्र पत्रकार
19, अर्जुन नगर, सीधी

Related post

यह इत्र सबसे महँगा

यह इत्र सबसे महँगा

अतुल मलिकराम ——फूलों का स्वभाव होता है खुद के साथ ही साथ अपने आसपास के वातावरण…
ग्लोबल वॉर्मिंग के कारण भीषण गर्मी से जूझ रहे दो अरब लोग: रिपोर्ट

ग्लोबल वॉर्मिंग के कारण भीषण गर्मी से जूझ रहे दो अरब लोग: रिपोर्ट

लखनऊ (निशांत सक्सेना ) : एक नई रिपोर्ट के अनुसार, जून से अगस्त 2024 के बीच,…

Leave a Reply