सोन नदी में 3 बच्चे डूबे

सोन नदी में  3 बच्चे डूबे

सीधी, 8 जून। सोन नदी के महेशन घाट में नई बहू की चैथ छुड़ाने गये एक ही परिवार के 3बच्चे डूब गये व 1 को बचा लिया गया। मृतकों में दो सगे भाई थे और तीसरा बुआ का लड़का था। यह घटना जिले के रामपुर नैकिन थाना अंतर्गत् भितरी गांव में आज सुबह तकरीबन 9 बजे की है।
1
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि हिन्दू धर्मं नई बहू के आने पर महिलायें नदी या तालाब में चौथ बहाने जाती हैं व नहाती हैं। अमूमन बच्चे भी चले जाते हैं। आज सुबह भितरी सरपंच राजेन्द्र यादव के घर, रिश्तेदार व पड़ोस की महिलायें चैथ बहाने समीप ही सोन नदी के महेशन घाट में गई थी।

12 वर्षीय सचिन यादव नहाते वक्त डूबने लगा तो उसे बचाने 3और बच्चे, और गहरे पानी में बढ़े तो डूबने लगे। हल्ला गुहार सुनकर ग्रामीणों ने डूब रहे रवि यादव, 15 वर्ष को तो उन्होंने बचा लिया, लेकिन जब तक 3 को वह पकड़ पाते, उनकी मौत हो चुकी थी।

मृतकों में दो आकाश पिता राजेन्द्र यादव, 16 वर्ष, आशीष पिता राजेन्द्र यादव, 18 वर्ष, निवासी भितरी, सीधी तथा सचिन यादव पिता उमेश यादव, 12 वर्ष निवासी तमरी, रीवा के शव का पोस्ट मार्टम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

विजय सिंह
सीधी

Related post

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर 25% टैरिफ

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर…

ट्रम्प ने कहा, “20 जनवरी को, अपने  पहले कार्यकारी आदेशों में से एक के रूप में,…
बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

निशान्त——-   बाकू, अज़रबैजान में आयोजित 29वें संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP29) ने दुनिया भर के देशों को एक…

Leave a Reply