योजनाओं का सीधा लाभ और लोगों से सीधा फीडबैक- मुख्यमंत्री

योजनाओं का सीधा लाभ और  लोगों से सीधा फीडबैक- मुख्यमंत्री

जयपुर——– मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधा लोगों तक पहुंचाने के राज्य सरकार के प्रयास सफल हुए हैं।
1

अब हम प्रदेशवासियों से इन योजनाओं के बारे में सीधा फीडबैक ले रहे हैं। 52 विधानसभा क्षेत्रों में जनसंवाद के बाद यह साफ है कि योजनाओं का शत-प्रतिशत पैसा बिना लीकेज के लाभार्थियों तक पहुंच रहा है।

श्रीमती राजे गुरूवार को गंगापुरसिटी में बामनवास विधानसभा क्षेत्र के लोगों से जनसंवाद कर रही थीं। मुख्यमंत्री से संवाद के लिए आए क्षेत्र के प्रबुद्धजनों ने भी राज्य सरकार की विकास योजनाओं और जनसंवाद कार्यक्रम की खुलकर तारीफ की। कार्यक्रम के दौरान पेन्शनरों,सामाजिकसंगठनों के प्रतिनिधियों,छात्रसंघ पदाधिकारियों, चिकित्सकों, व्यापार मंडलों के प्रतिनिधियों ने कहा कि इसके माध्यम से हम अपना फीडबैक सीधा मुख्यमंत्री को दे पा रहे हैं।

‘आपकी बात सुनकर हमारी थकान दूर हो गई’

जनसंवाद के दौरान स्थानीय लोगों ने जनसंवाद कार्यक्रम के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि यह बेहद लोकप्रिय और दिल को छू लेने वाला कार्यक्रम है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने बेहतरीन कल्याणकारी योजनाएं लागू की है। अब इन योजनाओं से प्रदेश के हर पात्र व्यक्ति को जोड़ना और उस तक लाभ पहुंचाना हम सबका कर्तव्य है।

इस पर मुख्यमंत्री ने लोगों का धन्यवाद देते हुए कहा कि आपकी बात सुनकर हमारी थकान दूर हो गई। जनता का यही स्नेह और समर्थन हमें काम करने की ऊर्जा देता है।

श्रीमती राजे ने प्रबुद्धजनों से कहा कि वे विभिन्न योजनाओं की जानकारी दूसरों तक पहुंचाने के साथ-साथ इनके क्रियान्वयन की मॉनिटरिंग में भी सरकार की मदद करें। उन्होंने रोटरी क्लब तथा लॉयन्स क्लब जैसी संस्थाओं से कहा कि वे किशोरियों के लिए विद्यालयों तथा कॉलेजों में सेनेटरी नैपकिन उपलब्ध कराने में सहयोग करें। उन्होंने जिला प्रशासन को भी इस काम के लिए समन्वय करने के निर्देश दिए।

जनसंवाद के दौरान बौंली क्षेत्र से आये लोगों ने क्षेत्र में बीसलपुर से पेयजल की आपूर्ति के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया और कहा कि हमारी वर्षों से लम्बित इस मांग को पूरा कर आपने क्षेत्रवासियों को राहत पहुंचाई है।

इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जलदाय विभाग के अधिकारी इसके लिए धन्यवाद के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि बीसलपुर से पेयजल आपूर्ति शुरू होने से पहले गर्मी के सीजन में जहां बौंली को प्रतिदिन करीब 125 टैंकरों से पानी पहुंचाया जाता था अब पानी के परिवहन की जरूरत नहीं रही है।

साढे़ चार साल में बामनवास में 800 करोड़ के विकास कार्य

मुख्यमंत्री ने कहा कि बामनवास विधानसभा क्षेत्र में ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में आजादी के बाद जो काम हुए उससे कहीं अधिक काम पिछले साढ़े चार साल में हुए हैं। उन्होंने कहा कि पिछले साढे़ चार में सवाई माधोपुर जिले में 4 हजार करोड़ तक के विकास कार्य स्वीकृत हुए हैं, जिनमें से 800 करोड़ रूपये बामनवास विधानसभा के लिए स्वीकृत हुए हैं।

फोन पर मांग से ही मिल जायेगा विद्युत कनेक्शन

श्रीमती राजे ने कहा कि आज क्षेत्र में 33 केवी क्षमता के 24 जीएसएस स्थापित हैं, जिनमें से 9 जीएसएस पिछले चार साल में बने हैं। नाननवास और मोरपा में दो नये जीएसएस स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने कहा कि अब बामनवास जैसे ग्रामीण क्षेत्र में भी विद्युत आपूर्ति में कोई कमी नहीं रहेगी।

उन्होंने बताया कि क्षेत्र में गांव-गांव, ढाणी-ढाणी और घर-घर तक बिजली पहुंचाने के अभियान के परिणाम स्वरूप लगभग सभी घरों में आज बिजली के कनेक्शन हैं। इस पर बिजली कम्पनियों के सीएमडी श्री आरजी गुप्ता ने बामनवास क्षेत्र में उपभोक्ता सेवा केन्द्र पर टेलीफोन करने मात्र पर घरेलू विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराने की घोषणा की।

200 करोड़ रुपये के फसली ऋण माफ

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की कृषि ऋण माफी योजना के माध्यम से प्रदेश के लगभग 30 लाख किसानों का लगभग साढे़ 8 हजार करोड़ रूपये का ऋण माफ किया जा रहा है। इस योजना में 200 करोड़ रूपये के ऋण माफ कर बामनवास क्षेत्र के 72 हजार 482 किसानों को लाभान्वित किया जायेगा।

भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के माध्यम से बामनवास क्षेत्र में 3100 लोगों को निशुल्क इलाज की सुविधा देकर अब तक 19 लाख रुपये का बीमा क्लेम जारी किया है। क्षेत्र में राजश्री योजना के माध्यम से 410 बेटियों के लिए डेढ़ करोड़ रूपये की राशि वितरित की है।

अरसे से लाल बस्तों में बंद परिवाद हुए निस्तारित

श्रीमती राजे ने कहा कि हमने राजस्व न्यायालयों में अरसे से लाल बस्तों में बंद पडे़ परिवादों को निस्तारित करने के लिए विशेष अभियान चला रखा है। अब तक न्याय आपके द्वार अभियान में बामनवास विधानसभा क्षेत्र में 28 हजार 500 से अधिक प्रकरण निस्तारित किये गये हैं।

क्षेत्र की 61 ग्राम पंचायतों में से 29 पंचायतों में ग्रामीण गौरव पथ बनाए गये हैं और 14 गौरव पथ प्रगतिरत हैं। 7 ग्राम पंचायतों में मिसिंग लिंक सड़कों का निर्माण किया गया है तथा शेष 11 पंचायतों के लिए गौरव पथ प्रस्तावित हैं। मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत लगभग 852 जल संरक्षण कायोर्ं पर 14 करोड़ रूपये खर्च हुए हैं।

43 करोड़ रुपये लागत के कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास

मुख्यमंत्री ने गुरूवार को जनसंवाद से पहले बामनवास विधानसभा क्षेत्र में 43 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास किये। उन्होंने 1 करोड़ 85 लाख रूपये लागत से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पीपल्दा के निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया।

17 करोड़ 63 लाख रूपये की लागत से बामनवास में नये 132 केवी जीएसएस का शिलान्यास किया। उन्होंने 14 करोड़ 98 लाख रूपये से अधिक की राशि से विभिन्न नॉन पैचेबल सड़कों के नवीनीकरण कार्याें का शिलान्यास किया, इनमें 7.4 किमी की गंगापुर गावड़ी शफीपुर सड़क, 2 किमी की रामसिंहपुरा मोड से खुर्रा माताजी तक सड़क, 5.5 किमी की नाननवास सम्पर्क सड़क, 2 किमी की सांचोली सम्पर्क सड़क, 2 किमी बंधावल से गण्डाल तक सड़क, 3 किमी की जीवद सम्पर्क सड़क, 2.5 किमी की गोठ सम्पर्क सड़क, 2 किमी सराय मोड से दातासुती जिला सीमा तक सड़क और 2 किमी की कोहली प्रेमपुरा सम्पर्क सड़क शामिल हैं। श्रीमती राजे ने 8 करोड़ 52 लाख रूपये की लागत के नवीन सड़क विकास कार्यों का भी शिलान्यास किया।

मीना कोलेता से भांवरा वाया नानेटा घाटी, भिटोली से जोहरी की ढाणी, चांदनहोली से रमजानीपुरा रोड, सराय से गुडली सीमा तक, धन्ना का बाग से दूधाला मंदिर तक बामनवास पट्टीकलां, सीतोड़ बड़ी झोपड़ी से विजयसिंह गुर्जर की ढाणी तथा भेडोली आश्रम से हनुमतपुरा तक की सड़कें शामिल हैं।

सभी 61 पंचायतों में उच्च माध्यमिक विद्यालय इस वर्ष के अंत तक

मुख्यमंत्री ने कहा कि बामनवास विधानसभा क्षेत्र की सभी 61 ग्राम पंचायतों में इस वर्ष के अंत तक सरकारी माध्यमिक विद्यालयों को क्रमोन्नत कर उच्च माध्यमिक विद्यालय स्थापित हो जायेंगे। बीते चार वर्षों में 36 विद्यालयों को उच्च माध्यमिक विद्यालय में बदला गया है, जबकि 24 ग्राम पंचायत में पहले ही उच्च माध्यमिक विद्यालय हैं।

शेष एक पंचायत में इस वर्ष ही उच्च माध्यमिक विद्यालय बना दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि ग्रामीण आवास योजना के तहत बामनवास विधानसभा क्षेत्र में 8 हजार 402 परिवारों को लाभान्वित किया गया है।

जनसंवाद के दौरान मुख्यमंत्री ने भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के लाभार्थी बत्तीलाल, अमीन, रामावतार, प्रकाश माली और रामकेश से जाना कि किस तरह उन्होंने इस योजना का लाभ लेकर सवाईमाधोपुर और प्रदेश के दूसरे बडे़ अस्पतालों में निशुल्क इलाज कराया।

उन्होेंने राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के लाभार्थियों मेघना, गोलमा और चिंकू के परिजनों तथा मुख्यमंत्री राजश्री योजना की लाभार्थी हेमलता, श्रीलता एवं सावित्री से भी बातचीत की।

इससे पूर्व श्रीमती राजे ने मेधावी विद्यार्थियों को 13 स्कूटी एवं 5 लैपटॉप वितरित किए तथा विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, पालनहार योजना, शुभशक्ति योजना, प्रधानमन्त्री आवास योजना और उज्जवला योजना आदि के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। उन्होंने लोगों के अभाव-अभियोग भी सुने।

जनसंवाद कार्यक्रम में सांसद श्री सुखबीर सिंह जौनपुरिया, विधायक श्री कुंजीलाल मीणा, प्रमुख सचिव जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी श्री रजत मिश्र, प्रमुख शासन सचिव खनिज श्रीमती अपर्णा अरोरा, संभागीय आयुक्त श्री सुबीर कुमार, आईजी पुलिस श्री आलोक वशिष्ठ, जिला कलक्टर श्री प्रकाश चंद पवन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, क्षेत्र के प्रबुद्धजन एवं आमजन उपस्थित थे।

Related post

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर 25% टैरिफ

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर…

ट्रम्प ने कहा, “20 जनवरी को, अपने  पहले कार्यकारी आदेशों में से एक के रूप में,…
बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

निशान्त——-   बाकू, अज़रबैजान में आयोजित 29वें संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP29) ने दुनिया भर के देशों को एक…

Leave a Reply