4 हजार 975 किसानों का 14 करोड़ रुपयेे से अधिक का ऋण माफ

4 हजार 975 किसानों का 14 करोड़ रुपयेे से अधिक का ऋण माफ

जयपुर——- राज्य में चल रहे ऋण माफी शिविरों के तहत जयपुर जिले में गुरूवार को 10 ग्राम सेवा सहकारी समितियों में शिविर आयोजित किये गये। इन शिविरों में जिले के 4 हजार 975 किसानों का 14.02 करोड़ रुपयेे का ऋण माफ कर दिया गया है। शिविर में किसानों को ऋण माफी प्रमाण-पत्र भी वितरित किये गये।
1
म्हाने भोहत घणी राहत मिली छैः

गोविन्दगढ़ से लगभग 4 किलोमीटर की दूरी पर ढोढसर ग्राम सेवा सहकारी समिति में किसानों की ऋण माफी को लेकर शिविर आयोजित हुआ। शिविर में आस-पास के किसान उपस्थित थे, जिनमें महिला किसान सदस्य भी थी। शिविर में 472 किसानों का 1.22 करोड़ रुपयेे का ऋण माफ किया गया।

इस समिति के किसान प्रभाती लाल का कहना था कि मैंने सोसाइटी से 25 हजार रुपयेे का ऋण 12 मई, 2015 को लिया था, परिस्थितियों के कारण मैं ऋण नहीं चुका पाया और इस कारण से मेरे ऊपर ब्याज 4110 रुपयेे, शास्ति 682 रुपयेे एवं मूलधन 24 हजार 659 रुपयेे सहित कुल 29 हजार 451 रुपयेे का भार हो गया था। जिससे मैं डिफॉल्टर की श्रेणी में आ गया था लेकिन सरकार के किसानों के हित में लागू की गई कर्जमाफी की योजना से मेरा पूरा कर्ज, ब्याज और शास्ति सहित कुल 29451 रुपये माफ हो गये। सरकार की इस योजना से म्हाने भोहत घणी राहत मिली छैः।

पोस मशीन से मिल रहा है नकद ऋण

इसी ग्राम सेवा सहकारी समिति की किसान सदस्य करेलन देवी का कहना है कि आज मुझे शिविर में ऋणमाफी का प्रमाण पत्र मिला और मेरा 27028 रुपये का पूरा कर्ज माफ हो गया। इससे मैं अपने आपको बहुत खुश महसूस कर रही थी और मेरी यह खुशी दोगुनी हो गयी जब मैंने शिविर में नये ऋण के लिये आवेदन दिया तो सरकार ने तत्काल नया ऋण स्वीकृत कर दिया।

शिविर में ही पोस मशीन से हाथो हाथ मैंने स्वीकृत ऋण राशि नकद प्राप्त कर ली जिससे मैं अब अपने खेती बाड़ी के कामों के लिये जरूरत के सामान ला पाउंगी। शिविर में 11 किसानों के नए ऋण के लिये आवेदन करने पर उन्हें तत्काल 2.65 लाख रुपये का ऋण भी स्वीकृत किया गया।

ढोढ़सर शिविर के दौरान विधायक श्री रामलाल शर्मा, प्रबंध निदेशक सीसीबी श्री भोमा राम, संयुक्तमुख्य अंकेक्षक श्री गोपाल कृष्णन सहित पात्र किसान एवं बड़ी संख्य में स्थानीय लोग उपस्थित थे। अतिथियों ने पात्र किसानों को ऋणमाफी प्रमाण पत्र वितरित किये।

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply