- June 4, 2018
140 किसानों को ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरित
जयपुर———– राज्य सरकार द्वारा किसानों के जीवन स्तर को सुविकसित कर उन्हें सशक्त करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री की घोषणानुसार राज्य फसली ऋण माफी योजना का जिला स्तरीय शुभारंभ जोधपुर के मंडोर पंचायत समिति के सुरपुरा ग्राम में राजकीय उच्च माध्ययिमक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में जन जातीय क्षेत्रीय विकास राज्य मंत्री श्रीमती कमसा मेघवाल व राज्यभा सांसद श्री रामनारायण डूडी के मुख्य आतिथ्य में 140 किसानों को ऋण माफी देकर किया गया।
जनजातीय क्षेत्रीय विकास राज्य मंत्री श्रीमती कमसा मेघवाल ने किसानों को बधाई देते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा किसानों के हित में यह महत्वपूर्ण योजना चलाई जा रही है।
उन्होंने कहा कि किसानों से ही देश की पहचान होती है। राज्य सरकार जिले में 32 हजार 24 लघु व 25 हजार 943 सीमांत सहित 67 हजार 145 अन्य कृषकों को लगभग 359 करोड़ रूपये के ऋण माफ कर रही है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार समाज में महिलाओं के विकास के लिए पूरे प्रयास कर विभिन्न योजनाओं द्वारा बेटी के जन्म से लेकर उच्च शिक्षा प्राप्त करवाने तक की योजनाएं चला रही है।
उन्होंने कहा कि आज प्रत्येक पंचायत समिति स्तर पर विद्यालय बनाए जा चुके है। ग्रामीण गौरव पथ का कार्य भी तेजी से हो रहा है। उन्होंने सुरपुरा गांव को फसली ऋण योजना के तहत पायलट प्रोजेक्ट में शुभारंभ के लिए चुने जाने पर बधाई दी।
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद श्री रामनारायण डूडी ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की मंशा है कि किसान भी उच्च कोटि की शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क सुविधा, पानी व बिजली जैसी आवश्यकताओं को प्राप्त करे। किसान के जीवन स्तर को ऊपर उठाया जा सके।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा किसानों को सस्ती दरों पर खाद, बीज की उपलब्धता, कृषि यंत्रों की सरल उपलब्धता के साथ फसलों के खराब होने की स्थिति में अधिकाधिक मुआवजा भी दिया जा रहा है।
कार्यक्रम में जिला कलेक्टर डॉ. रविकुमार सुरपुर ने कहा कि किसी भी देश के लिए सर्वाधिक महत्वपूर्ण विषय खाद्य सुरक्षा का होता है। जिसका सीधा संबंध किसानों से है, इसलिए किसानों के बिना किसी भी देश के विकास की परिकल्पना भी नहीं की जा सकती है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसान के महत्व को समझते हुए उनके हित के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। जिसका एक महत्वपूर्ण उदाहरण राज्य फसली ऋण माफी योजना द्वारा किसान को राहत देने का कार्य है।
कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह विभाग व जिला प्रभारी सचिव दीपक उत्प्रेति व संभागीय आयुक्त ललित कुमार गुप्ता भी उपस्थित थे।