- May 1, 2018
राजनैतिक गुलामी की जंजीरो से बाहर निकालकर हुक्मरान बनाया : लक्ष्य
लखनऊ————– लक्ष्य कमांडर संघमित्रा गौतम ने तथागत गौतम बुद्ध की शिक्षाओं पर विस्तार से चर्चा की तथा उन्होंने बताया की गौतम बुद्ध ने मनुष्य को एक वैज्ञानिक जीवन जीने का मार्ग दिखाया| जहाँ अंधविश्वास व पाखंड का नाम दूर -दूर तक नहीं है और विश्व में जिन लोगो ने भी उनके मार्ग को अपनाया है वहां पर विकास व् खुशहाली है|
संघमित्रा गौतम ने अपने ही देश के अंदर बहुजन समाज के साथ हो रहे भेदभाव व् अन्याय को दुर्भाग्य पूर्ण बताया| उन्होंने कहा कि दूषित मानसिकता वाले लोग नहीं चाहते कि देश के सभी लोग एक समान रहकर विकास के मार्ग पर चले | उन्होंने लोगो से आवाहन करते हुए कहा कि वो अंधविश्वास व् भेदभाव को जड़ से उखड फेके तभी जाकर बहुजन समाज का विकास सम्भव हो सकता है |
हरियाणा के फरीदाबाद से आये लक्ष्य के एन.सी.आर प्रभारी ने लोगो से बहुजन भाईचारा बनाने पर बल दिया|उन्होंने कहा कि अगर बहुजन समाज आपस में एक मजबूत भाईचारा बना लेता है तो उनके अधिकार भी मिल जायेंगे और उनका शोषण भी नहीं होयेगा|
दिल्ली से आये लक्ष्य कमांडर मिलाप सिंह ने महापुरुषों के बताये मार्ग पर चलने की सलाह दी| उन्होंने कहा कि बहुजन समाज के लोग अपने महापुरुषों को तो मानते है लेकिन उनके बताये मार्ग पर नहीं चलते है जिसका नतीजा है कि बहुजन समाज आज भी वहीं का वहीं खड़ा है उसके जीवन में कोई मूलभूत परिवर्तन नहीं हुआ है|
हरियाणा से आये लक्ष्य के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने बहुजन नायक मान्यवर कांशी राम जी के बारे में विस्तार से बताया|-उन्होंने कहा कि मान्यवर कांशी राम जी ने हजारो टुकड़ो में बटे बहुजन समाज को एक मजबूत सूत्र में पिरोकर विश्व में बहुजन समाज की ताकत का प्रदर्शन किया और हजारो वर्षो से दबाये गए बहुजन समाज को राजनैतिक गुलामी की जंजीरो से बहार निकालकर उसको हुक्मरान बनाया| उन्होंने लोगो से आव्हान किया कि वो उनके बताये मार्ग पर चलकर अपनी बिगड़ी स्वंय बनाये|
इस कैडर कैम्प के आयोजक व् लक्ष्य के युथ कमाण्डर छत्रपाल सिंह ने लक्ष्य के कमांडरों का विशेष तौर से लखनऊ से आईं संघमित्रा गौतम का धन्यवाद किया और मथुरा जिले में लक्ष्य को मजबूत करने का आश्वासन दिया|गांव के लोगो ने भी लक्ष्य की टीम के कार्यो की जोरदार प्रशंशा की और पूर्ण सहयोग का अस्वासन भी दिया |
चेतना राव कमांडर- लक्ष्य-9454896857
सुषमा बाबू -कमांडर-लक्ष्य-8400480231