• March 21, 2018

राजस्थान आई. टी. दिवस—प्रथम विजेता परिमुख (फरीदाबाद, हरियाणा) अमित कुमार, प्राची शर्मा

राजस्थान आई. टी. दिवस—प्रथम विजेता परिमुख (फरीदाबाद, हरियाणा) अमित कुमार, प्राची शर्मा

जयपुर————— मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे की अध्यक्षता मेंं चार दिवसीय राजस्थान आईटी दिवस का समापन समारोह कॉमर्स कॉलेज मेें आयोजित हुआ। श्रीमती राजे ने इस अवसर पर सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में किए गए नवाचार एवं अन्य उपलब्धियों के सम्बन्ध में पुरस्कार वितरित किए।

इस अवसर पर ग्रीन-अ-थोन अवार्ड के प्रथम विजेता परिमुख (फरीदाबाद, हरियाणा) के अमित कुमार, प्राची शर्मा को एयर पॉल्यूशन मिटिगेशन प्रोजेक्ट के लिए दिया गया।

ग्रीन-अ-थोन अवार्ड के द्वितीय विजेता क्रीमान्शी (जोधपुर) को वेस्ट टू फीड प्रोजेक्ट के लिए दिया गया एवं तृतीय पुरस्कार कार्बन एक्स (जयपुर) को एयर ब्रिगेड व्हीकल अमिशन डिटेक्शन के लिए दिया गया।

अलवर के सद्दाम हुसैन को ई-मित्र-आईटी जी.के. पुरस्कार दिया गया। ऎजू प्लस मिडिया प्राइवेट लिमिटेड को चैलेन्ज फॉर चैन्ज इनिशियटिव अवार्ड, क्यू रेट गोल्ड कार्ड-स्कू न्यूज को, ई गर्वेनेस, नागौर जिला कलक्टर श्री कुमार पाल गौतम को epatta nagaurएवं danveernagaur.inको विकसित करने के लिए, सचिव वित्त (राजस्व) श्री प्रवीन गुप्ता को e-panjiyanको विकसित करने के लिए पुरस्कृत किया गया।

सिरोही के कॉलेज लेक्चरर श्री दिनेश कुमार सोनी, जयपुर क्षेत्रीय अधिकारी सुश्री कल्पना अग्रवाल, सयुंक्त निदेशक, आयोजना विभाग, डॉ. नितेश शर्मा, श्री प्रदीप कुमार शर्मा, एसीपी, डीओआईटी, सवाई माधोपुर, श्री पूरणमल गुप्ता, प्रोग्रामर, डीओआईटी, श्री राजीव गुजराल सीनीयर प्रोजेक्ट ऑफिसर डीओआईटी, श्रीमती ममता कुमारी तिवाड़ी एडिशन कलक्टर, बूंदी, श्री ब्रजेश कुमार, तहसीलदार, चिड़ावा, श्री कालूराम मीना, बीड़ीओ. बेगन, चित्तौड़गढ़, श्री अशोक कुमावत, प्रोग्रामर, एसएमएस जयपुर, श्री रमेश कुमार पारीक, सहायक सांख्यिकी अधिकारी श्री अभय कुमार सोनी एवं श्री ओम प्रकाश जलुथरिया, सहायक प्रोग्रामर, डीओआईटी को प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में किए गए नवाचार एवं अन्य उपलब्धियों के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री द्वारा पुरस्कृत किया गया

Related post

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ साझेदारी

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ…

 PIB Delhi—एक महत्वपूर्ण सुधार में, राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) ने शिकायतों के समाधान में तेजी लाने…
‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

 PIB Delhi:——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में दोपहर…

Leave a Reply