• March 21, 2018

वाल्मिकी समाज स्वच्छता अभियान के लिये समर्पित – मुख्यमंत्री

वाल्मिकी समाज स्वच्छता अभियान के लिये समर्पित – मुख्यमंत्री

जयपुर———– मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा कि वाल्मिकी समाज ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के स्वच्छ भारत के सपने को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी और पूरा योगदान दिया। उन्होंने कहा कि देशभर में वाल्मिकी समाज स्वच्छता अभियान में जिस प्रकार पूरे समर्पण से काम कर रहा है, वह सराहनीय है।
1
श्रीमती राजे सफाईकर्मियों की भर्ती की घोषणा पर बड़ी संख्या में आभार व्यक्त करने 8, सिविल लाइंस पर आए वाल्मिकी समाज के लोगों को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि जिस समाज की वजह से हम एक स्वस्थ और सुन्दर समाज के निर्माण में सफल हो रहे हैं, उसके कल्याण के लिए राज्य सरकार ने कई काम किए हैं।

निकायों में 7वें वेतन आयोग का लाभ वाल्मिकी समाज को भी

मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले तीन महीनों में प्रदेश के सभी स्थानीय निकायों में 21 हजार 140 सफाई कर्मियों की भर्ती की जाएगी जिससे वाल्मिकी समाज के बेरोजगार युवाओं को आर्थिक सम्बल मिलेगा और स्वच्छ राजस्थान का सपना भी पूरा होगा। उन्हाेंने कहा कि नगरीय निकायों के कर्मचारियों को दिए जाने वाले 7वें वेतन आयोग का लाभ वाल्मिकी समाज के लोगों को मिलेगा।

युवाओं को सम्बल देने के लिए उठाए कई कदम

श्रीमती राजे ने कहा कि सरकार ने वाल्मिकी समाज के युवाओं को सम्बल देने के लिए कई कदम उठाए हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार ने स्वरोजगार के लिए दिए गए 2 लाख रुपये तक के ऎसे बकाया लोन माफ कर दिए हैं जो 1980-81 और उसके बाद दिए गए थे। उन्होंने कहा कि छात्रावासों में रह रहे अनुसूचित जाति के मेधावी छात्रों को आईआईटी, आईआईएम, लॉ और राष्ट्रीय स्तर के मेडिकल कॉलेजों और तकनीकी संस्थानों में प्रवेश के लिए सरकार ने मुख्यमंत्री निशुल्क कोचिंग योजना में निशुल्क कोचिंग की सुविधा भी शुरू की है। जिसका लाभ वाल्मिकी समाज को भी मिलेगा।

इस अवसर पर नगरीय विकास मंत्री श्री श्रीचंद कृपलानी, महापौर श्री अशोक लाहोटी, राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष श्री गोपाल पचेरवाल, उपाध्यक्ष श्री सीपी टायसन, नगर निगम आयुक्त श्री रवि जैन, निदेशक स्वायत्त शासन श्री पवन अरोड़ा तथा वाल्मिकी समाज के अन्य प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Related post

सेबी से तिमाही आधार पर परिपत्र जारी करने का भी आह्वान  : श्री पी के रुस्तगी, अध्यक्ष, कॉर्पोरेट मामलों की समिति

सेबी से तिमाही आधार पर परिपत्र जारी करने का भी आह्वान : श्री पी के रुस्तगी,…

नई दिल्ली——अच्छी तरह से विनियमित पूंजी बाजार सकारात्मक आर्थिक गतिविधियों के लिए एक अच्छा चक्र बनाने…
अमित गुप्ता बनाम भारतीय दिवाला और दिवालियापन बोर्ड : पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री

अमित गुप्ता बनाम भारतीय दिवाला और दिवालियापन बोर्ड : पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री

नई दिल्ली    —एनसीएलटी  और पीएचडीसीसीआई की आईबीसी समिति ने माननीय बॉम्बे उच्च न्यायालय के फैसले पर…
” येस ! इट मैटर्स ” पुस्तक समीक्षा  :  आदतें ही आदमी का व्यक्तित्व बनाती हैं

” येस ! इट मैटर्स ” पुस्तक समीक्षा : आदतें ही आदमी का व्यक्तित्व बनाती हैं

उमेश कुमार सिंह ————  हर इंसान के जीवन में कुछ अच्छी आदतें होती है और कुछ…

Leave a Reply