- March 19, 2018
राजस्थान डिजी फेस्ट-2018 —1500 युवाओं को रोजगार
जयपुर———- राजस्थान डिजी फेस्ट-2018 के अंतर्गत सोमवार को कॉमर्स कॉलेज परिसर में जॉब फेयर का आयोजन किया गया।
उल्लेखनीय है कि इस जॉब फेयर के लिए लगभग 27 हजार प्रतिभागियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया।
लगभग 10 हजार युवा उपस्थित हुए। लगभग 6000 प्रतिभागियों का विभिन्न कंपनियों द्वारा साक्षात्कार लिया गया।
साक्षात्कार में हिस्सा लेने वाले युवाओं में मुख्य रूप से इंजीनियर, बीसीए, एमसीए, एमबीए, ग्रेजुएट युवा थे। इस जॉब फेयर के माध्यम से लगभग 1500 युवाओं को रोजगार दिया गया। इस जॉब फेयर में युवक-युवतियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। यह जॉब फेयर 20 मार्च को भी जारी रहेगा।
इस जॉब फेयर में 150 से ज्यादा कंपनियों ने भाग लिया। इनमें मुख्य रूप से सूचना एवं प्रौद्योगिकी व अन्य सेक्टर की कंपनियां शामिल थीं। इनमें मुख्य रूप से आईबीएम, विप्रो, इन्फोसिस, एचसीएल, एलएनटी, रिलायंस, ओयो रूम्स, फ्यूचर ग्रुप जैसी कंपनियां शामिल हैं।