• March 19, 2018

63 बेटियां प्रधानमंत्री से मिलकर गदगद हुई

63 बेटियां  प्रधानमंत्री से मिलकर  गदगद हुई

जयपुर———- उदयपुर की 63 प्रतिभाशाली बालिकाओं के लिए आज सोमवार का दिन यादगार और अविस्मरणीय बन गया,जब उन्हें नई दिल्ली में उदयपुर के सांसद श्री अर्जुनलाल मीना के साथ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से मिलने का अवसर मिला।
1
प्रधानमंत्री ने इन मेद्यावी छात्राओं को आशीर्वाद दिया और लक्ष्य तय कर जीवन मे आगे बढ़ने का मंत्र भी दिया। प्रधानमंत्री से मिलने और उनके साथ फोटो खिंचवाने के बाद इन बेटियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। प्रधानमंत्री श्री मोदी से मिल उदयपुर की बेटियां गदगद हुई ।

मौका था उदयपुर जिले की प्रतिभावान छात्राओं के दिल्ली भ्रमण कार्यक्रम का। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत उदयपुर सांसद अर्जुनलाल मीणा द्वारा प्रतिभाशाली बालिकाओं के लिए की गई घोषणानुसार उदयपुर जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली मेधावी बालिकाओं को दिल्ली भ्रमण पर ले जाया गया।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सोमवार की सुबहबेटियों को संसद भवन ले जाया गया जहां प्रधानमंत्री श्री मोदी के साथ बेटियों की मुलाकात करवाई गई और फोटो सेशन हुआ प्रधानमंत्री श्री मोदी के साथ फोटो सेशन के दौरान बेटियां काफीउत्साहित दिखी ।

इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने बेटियों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । उन्होंने बेटियों को शिक्षा के साथ हर क्षेत्र मेंअग्रणीरहने को प्रेरित किया। इस अवसर पर संसद भवन के संग्रहालय, केंद्रीय हाल आदि का अवलोकन के साथ वहां की गतिविधियों की जानकारी से छात्राओं को अवगत कराया गया।

इस मौके पर राजस्थान सिंधी अकादमी के अध्यक्ष हरीश राजानी, पूर्व पार्षद भेरूलाल मीणा व चांदनी गौड संसद भवन के सुरक्षा अधिकारी किशन लाल जाट, सांसद मीणा के निजी सचिव भूपेंद्र वीरवाल, प्रधानाचार्य उर्मिला त्रिवेदी गौरी जामरानी, सीमा ठाकुर आदि मौजूद थे। शाम को छात्राओं ने दिल्ली के अन्य दर्शनीय स्थलों का भ्रमण किया।मंगलवार को अन्य दर्शनीय स्थलों के भ्रमण पश्चात दोपहर वायुयान से उदयपुर प्रस्थान का कार्यक्रम निर्धारित है।

प्रधानमंत्री को भगवान झूलेलाल की मूर्ति भेंट

इस मौके पर राजस्थान सिंधी अकादमी अध्यक्ष हरीश राजानी की ओर से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को चेटीचंड के अवसर पर भगवान झूलेलाल की अलंकृत मूर्ति भेंट की गई। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने सभी को चेटीचंड की शुभकामनाएं दी।

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply