• March 6, 2018

आदिवासी इलाके में विशेष अभियान चलाकर पट्टे जारी किए जाएंगे

आदिवासी इलाके में विशेष अभियान चलाकर पट्टे जारी किए जाएंगे

जयपुर——- ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री श्री राजेंद्र राठौड़ ने मंगलवार को विधानसभा में बताया कि आदिवासी इलाके बांसवाड़ा, डूंगरपुर और उदयपुर में विशेष अभियान चलाकर पट्टे वितरित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इसके लिए एक महीने के अंदर अभियान की तिथि घोषित कर दी जाएगी।

श्री राठौड़ ने शून्यकाल में इस विषय पर उठाए गए मुद्दे पर हस्तक्षेप करते हुए बताया कि विधानसभा क्षेत्र गढ़ी में पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण पट्टा वितरण अभियान, 2017 के अंतर्गत पट्टा वितरण में अनियमितता का कोई प्रकरण प्राप्त नहीं हुआ है।

श्री राठौड़ ने बताया कि राजस्थान में पहली बार 14 अप्रैल, 2017 से पंडित दीनदयाल ग्रामीण पट्टा अभियान चला। इस अभियान के तहत 8 लाख 50 हजार पट्टे जारी किए गए। इन पट्टों में से 1 लाख 76 हजार पट्टे शिड्यूल कास्ट,83600 पट्टे शिड्यूल ट्राइब तथा 1 लाख 25 हजार पट्टे महिलाओं के बनाए गए।

बांसवाड़ा जिले में 12834 पट्टे जारी किए गए हैं और गढ़ी विधानसभा क्षेत्र में 2364 पट्टे जारी किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना वर्ष 2018-19 तक 6 लाख 75 हजार मकान बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इनमें से 4 लाख 90 हजार की स्वीकृति जारी कर दी गई है।

उन्होंने बताया कि जो पहले पट्टे जारी हो गए, इनका रीवेलीडेशन अब ग्राम पंचायत स्तर पर करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि इन पट्टों के म्यूटेशन के लिए लैंड यूज चेंज करने के लिए भी नियमों में संशोधन कर दिया गया है और इसके लिए शीघ्र ही निर्देश जारी किए जाएंगे।

Related post

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर 25% टैरिफ

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर…

ट्रम्प ने कहा, “20 जनवरी को, अपने  पहले कार्यकारी आदेशों में से एक के रूप में,…
बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

निशान्त——-   बाकू, अज़रबैजान में आयोजित 29वें संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP29) ने दुनिया भर के देशों को एक…

Leave a Reply