भविष्य को संवारे तथा चरित्र निर्माण पर ध्यान दें— राज्यपाल आचार्य देवव्रत

भविष्य को संवारे तथा चरित्र निर्माण पर ध्यान दें— राज्यपाल आचार्य देवव्रत

हिमाचलप्रदेश ——– राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने लुधियाना में बीसीएम आर्य मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के खेल उपलब्धि पुरस्कार समारोह की अध्यक्षता की।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्कूल गतिविधियों के अतिरिक्त विद्यार्थियों को जीवन में सफलता हासिल करने के उद्देश्य से आध्यात्मिक एवं नैतिक मूल्य आधारित गतिविधियां को शामिल करना आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि अभिभावकों तथा अध्यापकों का यह दायित्व बनता है कि वे विद्यार्थियों के भविष्य को संवारे तथा उन्हें युवाओं के चरित्र निर्माण पर ध्यान देना चाहिए ताकि वे राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दे सके।

राज्यपाल ने विद्यार्थियों को भारत की समृद्ध संस्कृति का अनुसरण करने व मानवता को सर्वोच्च प्राथमिकता देने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि उनकी सोच राष्ट्रवादी तथा कल्याण से ओत-प्रोत होनी चाहिए।

उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार भी प्रदान किए।

विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. परमजीत कौर ने राज्यपाल का स्वागत किया तथा स्कूल की गतिविधियों व वर्ष के दौरान विद्यार्थियों की उपलब्धियों पर संक्षिप्त जानकारी दी।
इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।

Related post

दूरसंचार अधिनियम, 2023 : कनेक्टिविटी के नए युग की शुरुआत

दूरसंचार अधिनियम, 2023 : कनेक्टिविटी के नए युग की शुरुआत

PIB Delhi———–केंद्र सरकार ने 21 जून 2024 को दूरसंचार अधिनियम, 2023 की धारा 1, 2, 10 से 30, 42 से 44, 46, 47, 50 से 58, 61 और 62 को लागू…
जीएसटी परिषद की 53वीं बैठक: जुर्माना माफ करने की सिफारिश ,1 अप्रैल, 2025 से ‘सनसेट क्लॉज’

जीएसटी परिषद की 53वीं बैठक: जुर्माना माफ करने की सिफारिश ,1 अप्रैल, 2025 से ‘सनसेट क्लॉज’

केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में  नई दिल्ली में जीएसटी…
आधुनिक होते आंगनबाड़ी केंद्रों में सुविधाओं की कमी

आधुनिक होते आंगनबाड़ी केंद्रों में सुविधाओं की कमी

भारती सुथार (बीकानेर)—–इस माह के पहले सप्ताह में राजस्थान के गृह सचिव ने महिला एवं बाल…

Leave a Reply