• December 29, 2017

दिव्यांगों के कल्याण के लिए सरकार प्रतिबद्ध -मुख्य आयुक्त दिव्यांगजन

दिव्यांगों के कल्याण के लिए सरकार  प्रतिबद्ध   -मुख्य आयुक्त दिव्यांगजन

जयपुर——- भारत सरकार के मुख्य आयुक्त (दिव्यांगजन) डॉ. कमलेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि केन्द्र सरकार दिव्यांगों के कल्याण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि दिव्यांगों को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए समाज भी सहयोग करे जिससे उन्हें स्वावलंबी बनाया जा सके।

डॉ. पांडे शुक्रवार को विशेष योग्यजन कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अभी दिव्यांगों के प्रति समाज को सहानुभूति रखनी होगी और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करनी होगी। उन्होंने केन्द्र सरकार द्वारा दिव्यांगों के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों और योजनाओं की जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा लागू दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम, 2016 के तहत निःशक्तता की श्रेणियां बढ़ाकर 21 कर दी गई है। वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार विशेष योग्यजनों की संख्या 15 लाख से अधिक है जबकि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 4 लाख विशेष योग्यजनों को लाभान्वित किया जा रहा है।

डॉ. पांडे ने राज्य सरकार द्वारा विशेष योग्यजनों के सशक्तिकरण एवं कल्याण हेतु उन्हें चिन्हित करने के लिए चलाए जा रहे पंडित दीन दयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविरों की भूरी-भूरी प्रशंसा की।

उन्होंने बताया कि अभी तक इन शिविरों के तहत 9 लाख 25 हजार 673 विशेष योग्यजनों का पंजीयन किया जा चुका है और 1 लाख 47 हजार 698 विशेष योग्यजनों को निःशक्तता प्रमाण पत्र तथा 1 लाख 22 हजार 425 विशेष योग्यजनों को यू.डी.आई.डी कार्ड जारी किए जा चुके हैं।

Related post

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ साझेदारी

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ…

 PIB Delhi—एक महत्वपूर्ण सुधार में, राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) ने शिकायतों के समाधान में तेजी लाने…
‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

 PIB Delhi:——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में दोपहर…

Leave a Reply