विज्ञान प्रदर्शनी

विज्ञान प्रदर्शनी

मुंबई (संजय शर्मा राज)——– शिक्षण निरीक्षक बृहद मुंबई पश्चिम विभाग माध्यमिक तथा उच्च माध्यमिक की मेजबानी में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी जुहू (मुंबई) के सेंट जोसेफ हायस्कूल में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ इस विज्ञान प्रदर्शनी मे कुल मिलाकर ८३ स्कूलों के बच्चों ने हिस्सा लिया।
1
इस विज्ञान प्रदर्शनी का मुख्य विषय अविरत विकास के लिए नाविन्यपूर्ण उपक्रम था। इस प्रदर्शनी में एक रात्रि स्कूल ने भी हिस्सा लिया।स्कूलों के साथ–साथ विभाग के बहुत सारे मान्यगण लोगों ने इसका आनंद लिया।

इस विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन प्रसिध्द परमाणु शास्रज्ञ डॉ.ए पी जयरामन के हाथो हुआ। मुख्य अतिथी के रूप मे आमदार अमित साटम तथा अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

जयरामन जी तथा साटम जी ने खुद सभी संमिलीत प्रदर्शनी के पास जाकर उन सभी मॉडेल की जानकारी ली। विद्यार्थी तथा उनके शिक्षकगण के सहयोग से निर्मित किये मॉडेल से आज की विद्यार्थी युवा पिढी विज्ञान की ओर काफी उत्तेजित होकर अपना योगदान दिया।

इन जैसे सभी बच्चे भारत के लिये विज्ञान मे अपना जरूर योगदान देकर देश का नाम रोशन करेंगे, ऐसा लोगों का माना था। प्रदर्शनी के दूसरे दिन विजेताओंको सन्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम में फिल्म अभिनेता रणजीत,आफताब शिवदासानी, बालकलाकार आयुश्री सांगळे, विज्ञान प्रदर्शनी के निमंत्रक डॉ.सुरेश नायर,इत्यादि ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाया।प्रदर्शनी के समारोप कार्यक्रम मे नेहरू तारांगण के भूतपूर्व संचालक डॉ.जे जे रावल, पालिका के बेस्ट उपक्रम के सदस्य सुनील गणाचार्य आदि गणमान्य उपस्थित थे।चिल्ड्रन्स वेल्फेअर सेंटर हायस्कूल,यारी रोड ने विज्ञान प्रदर्शनी मे पहला,भवन्स ए एच वाडिया स्कूल को दूसरा तथा हंसराज मोरारजी पब्लिक स्कूल को तिसरा पारितोषिक स्थान प्राप्त हुआ। अंत में विज्ञान प्रदर्शनी के आयोजक डॉ.सुरेश नायर ने सभी आये लोगों को इसमें हिस्सा लेने के लिए धन्यवाद दिया।

Related post

राहुल गांधी : अमेठी, वायनाड, अब रायबरेली  या  विरासत के सहारे जीत की तलाश

राहुल गांधी : अमेठी, वायनाड, अब रायबरेली या विरासत के सहारे जीत की तलाश

राजनीति में कब क्या हो जाए, कुछ भी नहीं कहा जा सकता। कांग्रेस की स्थिति कमोवेश…
सेबी से तिमाही आधार पर परिपत्र जारी करने का भी आह्वान  : श्री पी के रुस्तगी, अध्यक्ष, कॉर्पोरेट मामलों की समिति

सेबी से तिमाही आधार पर परिपत्र जारी करने का भी आह्वान : श्री पी के रुस्तगी,…

नई दिल्ली——अच्छी तरह से विनियमित पूंजी बाजार सकारात्मक आर्थिक गतिविधियों के लिए एक अच्छा चक्र बनाने…
अमित गुप्ता बनाम भारतीय दिवाला और दिवालियापन बोर्ड : पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री

अमित गुप्ता बनाम भारतीय दिवाला और दिवालियापन बोर्ड : पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री

नई दिल्ली    —एनसीएलटी  और पीएचडीसीसीआई की आईबीसी समिति ने माननीय बॉम्बे उच्च न्यायालय के फैसले पर…

Leave a Reply