• October 26, 2017

काष्ठ आधारित उद्योग –नवीनीकरण की प्रक्रिया जारी

काष्ठ आधारित उद्योग –नवीनीकरण की प्रक्रिया  जारी

जयपुर—————-जयपुर जिले में पूर्व में लाईसेंसशुदा काष्ठ आधारित राज्य स्तरीय समिति द्वारा ऎसे उद्योगों के लाईसेंस नवीनीकरण की प्रक्रिया का अन्तिम रूप से निर्धारण होने तक जारी रहेंगे। जिला कलक्टर श्री सिद्धार्थ महाजन ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस सम्बंध में प्रधान मुख्य वन संरक्षक (हॉफ), राजस्थान की ओर से निर्देश जारी किए गए है।

उन्होंने बताया कि वुड बेस्ड इंडस्ट्रीज (एस्टाब्लिसमेंट एंड रेग्यूलेशन) गाईडलाइन, 2016 के प्रावधानों के क्रियान्वयन के सम्बंध में गठित राज्य स्तरीय समिति की गत 11 अक्टूबर को आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया था कि राज्य में विभिन्न प्रकार के काष्ठ आधारित उद्योगों के लिए उपलब्ध होने वाली इमारती लकड़ी की मात्रा का आंकलन/अध्ययन करवाए जाने के बाद ही पूर्व प्रचलित लाईसेंसशुदा उद्योगों के लाईसेंस नवीनीकरण के सम्बंध में निर्णय लिया जा सकेगा।

श्री महाजन ने बताया कि इस अध्ययन में समय लगने की सम्भावना के कारण राज्य सरकार की अनुमति से यह निर्णय लिया गया है कि जिले में जो काष्ठ आधारित उद्योग पूर्व में लाईसेंसशुदा है, वे तब तक जारी रहेंगे, जब तक कि इस अध्ययन के पश्चात राज्य स्तरीय समिति द्वारा ऎसे उद्योगों के लाईसेंस नवीनीकरण की प्रक्रिया अन्तिम रूप से निर्धारित नहीं हो जाती है। जिला कलक्टर ने बताया कि राज्य सरकार के इस निर्णय की अनुपालना के लिए जिले में वन विभाग के सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए है।

Related post

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ साझेदारी

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ…

 PIB Delhi—एक महत्वपूर्ण सुधार में, राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) ने शिकायतों के समाधान में तेजी लाने…
‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

 PIB Delhi:——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में दोपहर…

Leave a Reply