देश का पहला मॉडल–इंटीग्रेटेड कमांड एण्ड कंट्रोल सेंटर

देश का पहला मॉडल–इंटीग्रेटेड कमांड एण्ड कंट्रोल सेंटर

भोपाल :(बिन्दु सुनील)———–मध्यप्रदेश में प्रस्तावित सात स्मार्ट सिटी के लिए इंटीग्रेटेड कमांड एण्ड कंट्रोल सेंटर (आई.सी.सी.सी.) देश के पहले मॉडल के रूप में विकसित हैं जिसे अन्य राज्य भी अपनाएंगे। यह बात आज केन्द्रीय आवासीय एवं शहरी कार्य मंत्रालय के सचिव श्री दुर्गाशंकर मिश्र ने आज यहाँ प्रदेश में नगरीय विकास गतिविधियों की समीक्षा के दौरान कही।

केन्द्रीय सचिव श्री मिश्र ने कहा कि प्रदेश की सातों स्मार्ट सिटी में अलग-अलग कमांड एण्ड कंट्रोल सेंटर के स्थान पर एक ही सेंटर बनाने का निर्णय सराहनीय है। अब एक जगह सेंटर बन जाने से लगभग 70 प्रतिशत बजट की बचत होगी। श्री मिश्र ने आवासीय योजना में क्रास सबसिडी के अनूठे प्रयोग की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार पहले से ही भारत सरकार द्वारा तय किए गए मापदण्ड को पूर्ण कर रही है।

बैठक श्री मिश्र ने वित्त पोषित विभिन्न राष्ट्रीय कार्यक्रमों, अमृत योजना, स्मार्ट सिटी, स्वच्छ भारत मिशन (शहरी), प्रधानमंत्री आवास, नगरीय परिवहन और पेयजल आपूर्ति की प्रगति पर विस्तृत चर्चा की। इस अवसर पर सचिव नगरीय विकास श्री विवेक अग्रवाल तथा केन्द्रीय आवास एवं शहरी कार्य संयुक्त सचिव श्री एस.डी. मीणा उपस्थित थे।

अमृत योजना में प्रदेश में 94 प्रतिशत कार्य प्रारंभ

केन्द्रीय नगरीय विकास सचिव श्री दुर्गाशंकर मिश्र ने आज सीहोर में अमृत योजना के तहत किए गए कार्यों को देखा। उन्हें जानकारी दी गई की अमृत योजना के तहत प्रदेश में 94 प्रतिशत कार्य प्रारंभ किया जा चुका है। श्री मिश्र ने प्रदेश में स्वच्छता के लिए क्लस्टर गठित कर कचरे से बिजली तथा खाद उत्पादन के कार्य की प्रशंसा की।

Related post

सेबी से तिमाही आधार पर परिपत्र जारी करने का भी आह्वान  : श्री पी के रुस्तगी, अध्यक्ष, कॉर्पोरेट मामलों की समिति

सेबी से तिमाही आधार पर परिपत्र जारी करने का भी आह्वान : श्री पी के रुस्तगी,…

नई दिल्ली——अच्छी तरह से विनियमित पूंजी बाजार सकारात्मक आर्थिक गतिविधियों के लिए एक अच्छा चक्र बनाने…
अमित गुप्ता बनाम भारतीय दिवाला और दिवालियापन बोर्ड : पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री

अमित गुप्ता बनाम भारतीय दिवाला और दिवालियापन बोर्ड : पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री

नई दिल्ली    —एनसीएलटी  और पीएचडीसीसीआई की आईबीसी समिति ने माननीय बॉम्बे उच्च न्यायालय के फैसले पर…
” येस ! इट मैटर्स ” पुस्तक समीक्षा  :  आदतें ही आदमी का व्यक्तित्व बनाती हैं

” येस ! इट मैटर्स ” पुस्तक समीक्षा : आदतें ही आदमी का व्यक्तित्व बनाती हैं

उमेश कुमार सिंह ————  हर इंसान के जीवन में कुछ अच्छी आदतें होती है और कुछ…

Leave a Reply