• September 26, 2017

खेलों में बढ़चढ़ कर भाग लें युवा: दीपक देशवाल

खेलों में बढ़चढ़ कर भाग लें युवा: दीपक देशवाल

झज्जर/बहादुरगढ़ (गौरव शर्मा)——–खेलों में भाग लेने से जहां शारीरिक विकास होता है, वहीं मानसिक विकास भी होता है। यह बात समाजसेवी एवं युवा कांग्रेस नेता दीपक देशवाल ने दुल्हेड़ा गांव में बाबा युवा क्लब द्वारा करवाई गईनेशनल स्टाईल कबड्डी प्रतियोगिता में विजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित करते हुए कही।
1
इस प्रतियोगिता में 40 टीमों ने भाग लिया। इस अवसर पर दीपक देशवाल ने कहा कि क्षेत्र के युवाओं में खेलों के प्रति काफी उत्साह है, इसलिए हमारे खिलाड़ी सभी खेलों में पदक जीतकर राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर क्षेत्र व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं।

विजेता टीम को पुरस्कार प्रदान करते हुए दीपक देशवाल दुल्हेड़ा ने कहा कि आज खेलों के माध्यम से युवाओं के लिए रोजगार के नए-नए अवसर बन रहे है जिसके चलते युवाओं का रुझान शिक्षा के साथ-साथ खेलों की और भी बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग को चाहिए कि वे समय-समय पर अपने क्षेत्र व आसपास होने वाली खेल प्रतियोगिताओं में बढ़चढ़ कर भाग लें।

प्रतियोगिता में विशेष सहयोगी दीपक देशवाल के अलावा क्षेत्र के अनेक गणमान्य अतिथि पहुंंचे जिनका बाबा युवा क्लब दुल्हेड़ा द्वारा स्वगत किया गया उनको स्मृति चिन्ह् भेंट कर सम्माानित किया।

नेशनल स्टाईल कबड्डी प्रतियोगिता का फाईनल मुकाबला बहुअकबरपुर बनाम अहर किराना के बीच हुआ जिसमें बहुअकबरपुर ने 14 अंक हासिल कर दो प्वाईंट से फाईनल मुकाबला जीता।

दिन व रात चले कबड्डी मुकाबलों के सफल सचंालन में बाबा युवा क्लब के जयकिशन देशवाल, टीनू, केतन, पवन, मोनू, विक्की, देवेंद्र, पदम, गौरव, जयवीर, हवासिंह, जयप्रकाश, सम्मे ने अहम भूमिका निभाई तथा सभी अतिथियों का स्वागत व सम्मान किया।

Related post

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ साझेदारी

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ…

 PIB Delhi—एक महत्वपूर्ण सुधार में, राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) ने शिकायतों के समाधान में तेजी लाने…
‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

 PIB Delhi:——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में दोपहर…

Leave a Reply