- September 13, 2017
ब्राण्ड एच एण्ड एम (H&M) आपके षहर में
Annpurna | PR 24×7—————दीर्घकालीन तरीके से सर्वश्रेष्ठ कीमत में फैशन और क्वालिटी के लिए पहचाने जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय फैशन रिटेलर एच एण्ड एम (H&M) हैनेस एण्ड मारिट्ज इंदौर स्थित ट्रेजर आइलैण्ड नेक्स्ट में शनिवार 16 सितम्बर को सुबह 11 बजे 18,000 वर्गफीट से अधिक क्षेत्र में अपना पहला स्टोर खोलने जा रहा है।
लेटेस्ट ट्रेण्डस तथा टाइमलेस क्लासिक्स के वाइड सिलेक्शन को प्रस्तुत करने वाला एचएण्डएम वूमन्स, मेन्स,टीनएजर्स तथा चिल्ड्रन्स अपैरल , एसेसरिज , फुटवियर तथा लिंगरी प्रस्तुत करेगा।
शुभारंभ के अवसर पर जो लोग सुबह 11 बजे से पहले कतार में होंगे वह फन सरप्राइज और पैरों को थिरकाने वाले संगीत की अपेक्षा कर सकते हैं।
इस अवसर पर तीन फैशनिस्टेस को क्रमशः 10,000 रूपए, 7,000 रूपए और 5,000 रूपए के एच एण्ड एम ;भ्-डद्ध गिफ्ट कार्डस् प्रदान किए जाएंगे जबकि कतार में खडे अगले 300 फैशन लवर्स को 500 रूपए मूल्यके गिफ्ट कार्डस् प्रदान किए जाएंगे।
इस समय देश में एच एण्ड एम (H&M) के 17 स्टोर्स संचालित किए जा रहे हैं। ब्राण्ड की वसंत 2017 के लिए विस्तार योजना की घोषणा की गई थी इसके अंतर्गत 2017 के अंत तक 25 से अधिक स्टोर्स की योजना है।
ब्राण्ड तथा इमेजेस के लिए कृपया एचएम डाॅट काॅम पर विजिट करें hm.com
एच एण्ड एम (H&M) के बारे में
एच एण्ड एम (H&M) हेनेज एण्ड मारिट्ज एबी (पब्ल) की स्थापना 1947 को स्वीडन में की गई थी तथा इसे नास्डैक स्टाॅकहोम में कोट किया गया था। एच एण्ड एम (H&M) का बिजनेस आइडिया दीर्घकालीन तरीके से किफायती दाम पर फैशन तथा गुणवत्ता प्रदान करना है।
एच एण्ड एम के अतिरिक्त ग्रुप में ब्राण्ड और अन्य स्टोरिज, चीप मन्डे, सीओएस, मांकी एण्ड वीकडे के साथ साथ एच एण्ड एम (H&M) होम शामिल है। एच एण्ड एम (H&M) ग्रुप के फें्रचाइज सहित 66 मार्केटस में 4,400 से अधिक स्टोर्स हैं।
2016 में कपनी का वेट सहित विक्रय 223 बिलियन एसइके था । इसके कर्मचारियों की संख्या 161,000 से अधिक है। अधिक जानकारी के लिए कृपया एचएम डाॅट काॅम पर विजिट करें।