- July 29, 2017
युवा पीढ़ी को यातायात नियमों की पालना करना अति आवश्यक — सत्येन्द्र दहिया
झज्जर/बहादुरगढ़ (पत्रकार गौरव शर्मा)—-उपमंडल के गांव कुलासी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में कानूनी जागरूकता प्रकोष्ठ के अंतर्गत सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के बारे में सेमिनार का आयोजन किया गया।
स्कूली लीगल लिटरेसी क्लब की संयोजिका दर्शना ने बताया कि स्कूल के प्रभारी महेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित सेमिनार में उपमंडल विधिक सेवा समिति के सदस्य एवं सड़क सुरक्षा संगठन के सचिव सत्येन्द्र दहिया ने मुख्य वक्ता एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर सड़क सुरक्षा संगठन के सहसचिव सुरेन्र्द रोहिल्ला, समाजिक कार्यकर्ता राजेश खतरी ने शिरकत की।
शिविर में उपस्थित छात्र एवं छात्राओं को संबोधित करते हुए सड़क सुरक्षा संगठन सचिव सत्येन्द्र दहिया ने सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों बारे जागरूक करते हुए बताया कि ज्यादातर सडक दु्र्घटनाएं वाहन चालको की लापरवाही से होती हैं।हमारे देश प्रदेश में प्रतिदिन सड़क दुर्घटनाओं के बहुत सारे हादसे घटित हो रहे हैं। इन हादसों में जान गंवाने व अपंग होने वाले ज्यादातर 18 से 40 वर्ष की आयु के व्यक्ति होते हैं ।
उन्होंने विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात के नियमों की शपथ भी दिलाई। विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित सड़क सुरक्षा संगठन के सहसचिव सुरेंद्र रोहिल्ला ने कहा यातायात नियमों का जीवन में सख्ती से पालन करें तथा दूसरों को भी इन नियमों का पालन करने के लिए जागरूक करने का काम करें।
उन्होंने कहा कि 18 वर्ष से कम आयु के बच्चे स्कूटर बाइक ना चलाएं ।वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग ना करें। दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें सीट बेलट लगाएं एवं किसी भी प्रकार का नशा करके गाड़ी न चलाएं। गाड़ी के सभी कागजात दूरुस्त रखने संबंधी बातें विस्तार से समझाई।
उन्होंने दुर्घटना हेल्पलाइन नंबर 1073 के बारे में भी विस्तार से बताया । अपने अध्यक्षीय संबोधन में स्कूल के प्रभारी महेश कुमार ने अतिथियों का स्वागत करते हुए धन्यवाद दिया की उन्होंने आज हमारे विद्यालय में आकर विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा जैसे संवेदनशील मुद्दे पर जागरूक किया ।
कानूनी जागरूकता प्रकोष्ठ की संयोजिका दर्शना ने मंच संचालन किया। इस अवसर पर स्कूल का पूरा स्टाफ मौजूद रहा ।