- July 18, 2017
बिजली सबके लिए — 535 घरेलू बिजली कनेक्शन जारी
जयपुर—- जयपुर डिस्कॉम क्षेत्र के विभिन्न जिलो में दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के अन्तर्गत रविवार 16 जुलाई, 2017 को आयोजित बिजली सबके लिए शिविरों में 535 घरेलू कनेक्शन शिविर स्थल पर ही जारी किये गये।
निगम द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के अन्तर्गत जयपुर डिस्कॉम क्षेत्र के 9 जिलों में रविवार को घरेलू बिजली कनेक्शन जारी करने के लिए शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरो में बिजली कनेक्शन के लिए 1013 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से 535 आवेदकों को मौके पर ही कनेक्शन जारी कर लाभान्वित किया गया एवं शेष आवेदकों को भी शीघ्र ही कनेक्शन जारी कर दिये जाऎगे। रविवार को जारी किये गये कनेक्शनों में से 162 कनेक्शन बीपीएल परिवारों को निःशुल्क एवं 373 अन्य आवासों को कनेक्शन जारी किये गये है।
जयपुर विद्युत वितरण निगम में झालावाड़ जिले में सर्वाधिक 195 कनेक्शन जारी किये गये है। इसके अतिरिक्त टोंक जिले में 133, दौसा जिले में 62, सवाईमाधोपुर में 51, बारां में 28, कोटा में 27, भरतपुर में 19, बूंदी में 18, एवं अलवर जिले मे दो कनेक्शन जारी किये गये।