• July 15, 2017

गौरव पथ सहित तीन अन्य सड़कों का शिलान्यास

गौरव पथ सहित तीन अन्य सड़कों का शिलान्यास

जयपुर———-खनन राज्य मंत्री श्री सुरेन्द्र पाल सिंह टीटी ने श्रीगंगानगर जिले में दो नगरीय गौरव पथ सहित तीन अन्य सड़कों का शिलान्यास किया।

केसरीसिंहपुर में सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा ढाई करोड़ की लागत से बनाए जाने वाले नगरीय गौरव पथ के शिलान्यास के बाद आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री टीटी ने कहा कि गौरव पथ निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए।

गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। इतनी बड़ी राशि का सही इस्तेमाल हो ताकि आमजन को इसका फायदा मिल सके। इस दौरान श्री टीटी ने राज्य सरकार की विभिन्न फ्लेगशिप योजनाओं के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि ग्रामीण गौरव पथ के जरिए ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर भी सीसी सड़कों का निर्माण राज्य सरकार ने करवाया है। इससे गांव के मार्ग सरल और सुलभ हो गए हैं। इसके अलावा सरकार नहरों को भी पक्का करने का कार्य लगातार करवा रही है। राज्य सरकार हर एक व्यक्ति को लाभान्वित करने की कोशिश कर रही है। उन्होने उपस्थित कार्यकर्ताओं को सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने की अपील की।

सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता श्री सुमन कुमार बिनोचा ने बताया कि ढाई करोड़ की लागत वाले इस गौरव पथ का निर्माण आगामी 3 महीने में पूरा कर लिया जाएगा। इसी प्रकार करणपुर तहसील मुख्यालय पर भी ढाई करोड़ के नगरीय गौरव पथ का श्री टीटी ने शिलान्यास किया।

करणपुर तहसील में ही 1.11 करोड़ की लागत से 6 वी धनूर से दलपतसिंहपुरा तक 3.25 किलोमीटर लंबाई डामर रोड़, 1.16 करोड़ की लागत से रेडेवाला से भुट्टीवाला तक 3.5 किलोमीटर की डामर रोड़ और 69 लाख की लागत से साजनवाला से हरकेवाला तक डामर रोड़ का शिलान्यास खान राज्यमंत्री श्री टीटी ने किया।

डामर रोड़ का निर्माण आगामी इन डामर रोड़ के शिलान्यास कार्यक्रमों में भी श्री टीटी ने स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए सरकार की विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं के बारे में जानकारी दी। साथ ही चार महीनों में पूरा कर लिया जाएगा।

शिलान्यास कार्यक्रमों को संबोधित करते हुए श्री टीटी ने कहा कि इन रोड़ के बन जाने से ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को आवागमन में बड़ी राहत मिलेगी। कार्यक्रमों में खान राज्य मंत्री के अलावा स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।

इससे पूर्व श्री टीटी ने सुबह करीब साढ़े नौ बजे से लेकर करीब 2 बजे तक श्रीगंगानगर सर्किट हाउस में जनसुनवाई की। शिलान्यास कार्यक्रमों के बाद श्री टीटी का जयपुर जाने का कार्यक्रम है।

Related post

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ साझेदारी

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ…

 PIB Delhi—एक महत्वपूर्ण सुधार में, राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) ने शिकायतों के समाधान में तेजी लाने…
‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

 PIB Delhi:——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में दोपहर…

Leave a Reply