- July 13, 2017
नालों की सफाई में डोल-डाल नहीं चलेगा–श्री विश्वास सारंग
भोपाल :(महेश दुबे)——-सहकारिता, भोपाल गैस त्रासदी, राहत एवं पुनर्वास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री विश्वास सारंग ने नगर निगम और जिला प्रशासन के अधिकारियों को नालों की पर्याप्त सफाई कराने के निर्देश दिये हैं।
राज्य मंत्री श्री सारंग ने आज नरेला विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत अशोका गार्डन, दिलकुशा बाग, सुभाष नगर बस्तियों में वर्षाकाल के दौरान जल-भराव वाले लो-लाइन क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान एडीएम श्री रत्नाकर झा, एडीशनल कमिश्नर श्री एम.पी. सिंह और अन्य अधिकारी मौजूद थे।
राज्य मंत्री श्री सारंग ने कहा कि उन्होंने नालों की सफाई के निर्देश पहले भी दिये थे, परंतु निर्देशों के अनुरूप काम नहीं किया गया। यह अच्छी बात नहीं है। उन्होंने कहा कि अशोका गार्डन, दिलकुशा बाग, महामाई का बाग, सेमरा, सुभाष नगर आदि क्षेत्र में जल-निकासी, नाला लगभग नगर के पानी को ले जाता है। इसमें पानी के बहाव में कचरा रुकावट पैदा करता है, जिससे वर्षाकाल में बाढ़ जैसी हालत पैदा होती है।
उन्होंने निर्देश दिये कि नालों की साफ-सफाई समय रहते कराई जाये। राज्य मंत्री श्री सारंग ने वार्ड 69, 41, 40, 71, 39, 36, 38, 37 और 76 की बस्तियों का दौरा कर जल-भराव वाले क्षेत्रों में बचाव और जल-भराव की हालात रोकने के इंतजाम करने के अधिकारियो को निर्देश दिये। स्थानीय पार्षद और नागरिकगण मंत्री श्री सारंग के साथ थे।