केन्द्रीय जेल, बिलासपुर का आकस्मिक निरीक्षण

केन्द्रीय जेल, बिलासपुर का आकस्मिक निरीक्षण

बिलासपुर—-(छत्तीसगढ)—–छ.ग. उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीष न्यायमूर्ति श्री टी.बी. राधाकृष्णन, न्यायमूर्ति श्री प्रीतिंकर दिवाकर, न्यायाधीष, छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय एवं कार्यपालक अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा केन्द्रीय जेल, बिलासपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विचाराधीन एवं सजायाफ्ता बंदियों के संबंध में जेल अधिकारियों से जानकारी ली तथा बैरकों का निरीक्षण किया।

बंदियों से मुलाकात कर उनकी स्थिति की जानकारी प्राप्त की। बंदियों को पेरोल का लाभ प्राप्त न होने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए इसका लाभ बंदियों को दिये जाने का निर्देष दिया। बंदियों के जमानत के संबंध में जानकारी ली तथा निर्देषित किया कि ऐसे बंदियों जिन्होंने पेरोल का लाभ प्राप्त नहीं किया है, उनको इसका लाभ दिलाया जाये। बंदियों की जमानत के संबंध में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को निर्देषित किया गया ।

बंदियों को प्रदाय किये जाने वाले भोजन का निरीक्षण किया तथा भोजन की गुणवत्ता के स्तरहीन होने पर उसे सुधारने के निर्देष दिए। मुलाकातियों के लिए अच्छी एवं सुविधाजनक सुविधा करने, पंखा लगाने, दिव्यांगों के लिए अलग से व्यवस्था करने तथा बंदियों के मनोरंजन एवं खेल बॉलीबाल, बास्केट बाल, कैरम, षतरंज आदि की व्यवस्था किये जाने हेतु निर्देषित किया गया।

मेंटल पेंषेंट के संबंध में उन्होंने जानकारी लेते हुए निर्देषित किया कि जब भी कोई पेषेंट बंदी आता है तो इसकी जानकारी तुरंत जिला प्राधिकरण को दी जावे। एचआईव्ही पीड़ित बंदियों की पहचान जाहिर न करने का निर्देष दिया गया।

जेल में स्थापित हास्पिटल, लीगल एड क्लीनिक इत्यादि का भी निरीक्षण किया गया। जेल में स्थापित लीगल एड क्लीनिक में नियुक्त पेनल अधिवक्ता एवं पीएलव्ही की भी जानकारी ली गई।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री पी.दयानंद, एसपी श्री मयंक श्रीवास्तव, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव श्री रजनीष श्रीवास्तव, नवपदस्थ सदस्य सचिव श्री विवेक कुमार तिवारी, उप सचिव श्री अभिशेक षर्मा, अवर सचिव श्रीमती ष्वेता श्रीवास्तव एवं जेल प्रषासन के अधिकारीगण उपस्थित थे।

Related post

सेबी से तिमाही आधार पर परिपत्र जारी करने का भी आह्वान  : श्री पी के रुस्तगी, अध्यक्ष, कॉर्पोरेट मामलों की समिति

सेबी से तिमाही आधार पर परिपत्र जारी करने का भी आह्वान : श्री पी के रुस्तगी,…

नई दिल्ली——अच्छी तरह से विनियमित पूंजी बाजार सकारात्मक आर्थिक गतिविधियों के लिए एक अच्छा चक्र बनाने…
अमित गुप्ता बनाम भारतीय दिवाला और दिवालियापन बोर्ड : पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री

अमित गुप्ता बनाम भारतीय दिवाला और दिवालियापन बोर्ड : पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री

नई दिल्ली    —एनसीएलटी  और पीएचडीसीसीआई की आईबीसी समिति ने माननीय बॉम्बे उच्च न्यायालय के फैसले पर…
” येस ! इट मैटर्स ” पुस्तक समीक्षा  :  आदतें ही आदमी का व्यक्तित्व बनाती हैं

” येस ! इट मैटर्स ” पुस्तक समीक्षा : आदतें ही आदमी का व्यक्तित्व बनाती हैं

उमेश कुमार सिंह ————  हर इंसान के जीवन में कुछ अच्छी आदतें होती है और कुछ…

Leave a Reply