झलकारी बाई प्रेरणा श्रोत

झलकारी बाई  प्रेरणा श्रोत

जयपुर———–महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिता भदेल ने शनिवार को अजमेर में पंचशील स्थित झलकारी बाई स्मारक में पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी बालिका कौशल विकास शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्रा की बालिकाओं को प्रमाण पत्र वितरित किए।

श्रीमती भदेल ने अपने संबोधन में कहा कि झलकारी बाई जैसी वीरांगना के जीवन से प्रेरणा लेकर बेटियों को संस्कारी, राष्ट्रपे्रमी एवं निर्भिक बनना चाहिए। झलकारी बाई ने भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर देश के लिए कुर्बानी दी। वर्तमान समय में भी झलकारी बाई के आदर्शों को आगे बढ़ाने की आवश्यता है। साधारण परिवार से होते हुए भी असाधारण कार्य कर इतिहास में अमर हो गई। 1

उन्होंने कहा कि बालिकाओं को प्रशिक्षण के माध्यम से भविष्य के लिए तैयार किया गया। प्रशिक्षण में महर्षि दयानन्द सरस्वती विद्यालय के उद्यमिता एवं लघू व्यवसाय प्रबंध केन्द्र का विशेष योगदान रहा। इस कारण बालिकाओं को स्वरोजगार आरम्भ करने में सुविधा प्राप्त होगी।

बालिकाओं को सीखे गए कार्य का निरन्तर अभ्यास करते रहना चाहिए। इससे हुनर में निखार आएगा। प्रशिक्षण में आधारभूत बाते सीखायी गई। इससे आगे का कार्य स्वयं करने पर ही अर्जित किया जा सकेगा। सृजनात्मक तरीके से कार्य करने से बालिकाओं के जीवन में बदलाव आएगा। किसी एक या दो विधा में विशेषज्ञता प्राप्त कर आगे बढ़ने से सफलता का प्रतिशत बढ़ जाता है।

उन्होंने कहा कि बेटिया सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ रही है। भारत में पन्नाधाय और जीजा बाई जैसी सन्नारियों ने समाज को नई दिशा प्रदान की। इनके प्रयासों से भारत के इतिहास ने नई करवट ली। वर्तमान में भी बेटिया इसी प्रकार समाज को बदलने की क्षमता रखती है। बालिकाओं के द्वारा स्वरोजगार आरम्भ करने से परिवार और समाज नई ऊंचाईयों को प्राप्त करेंगे।

उन्होंने कहा कि बालिकाओं के हुनर को आगे लाने के लिए भविष्य में रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। इस मेले में बालिकओं को ऋण प्रदान करने का कार्य किया जाएगा। स्वरोजगार आरम्भ करने वाली बालिकाओं को सरकारी योजना के माध्यम से लाभान्वित किया जाएगा।

अधिकतम लाभ प्रदान करने के लिए प्रोजेक्ट रिपोर्ट, फाॅर्म भरने तथा ऋण स्वीकृति तक समस्त कार्यों में सहयोग प्रदान किया जाएगा।

पं.दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी बालिका कौशल विकास शिविर के प्रभारी पूर्व विधायक श्री हरीश झामनानी ने कहा कि सड़क, बिजली और पानी जैसे विकास कार्यों से आगे बढ़कर रोजगार प्रदान करने वाले प्रशिक्षण से बालिकाओं के साथ-साथ इनके परिवार की स्थिति में भी बदलाव आएगा। अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र की शिविर में प्रशिक्षित बालिकाओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की बालिकाओं को प्रमाण पत्र संबंधित नगर निगम वार्ड में समारोह पूर्वक प्रदान किए जाएंगे।

झलकारी बाई स्मारक के सौन्दर्यीकरण के दिए निर्देश
महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिता भदेल ने शनिवार को पंचशील स्थित झलकारी बाई स्मारक का निरीक्षण किया। उन्होंने स्मारक के सौन्दर्यीकरण के बारे में उपस्थित विशेषज्ञों के साथ विचार विमर्श किया।

अजमेर विकास प्राधिकरण के सहायक अभियंता श्री ओ.पी.सोलंकी को म्यूजीकल फाउंटेन, टाॅय ट्रेन एवं कैफेटेरिया सहित अन्य आधुनिक सुविधाओं के बारे में तकमीना बनाने के निर्देश प्रदान किए। लाईट एण्ड साउंड शो की जानकारी के फ्लेक्सी लगाने के लिए भी कहा।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में शानदार प्रस्तुति देने वाली बालिकाओ को दिए गए प्रमाण-पत्र
महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री अनिता भदेल द्वारा 14 अप्रैल से 7 मई तक आयोजित पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी क्रिकेट प्रतियोगिता के शुभारंभ पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाली आॅल सेंट स्कूल की बालिकाओ को प्रमाण-पत्र वितरित किए।

इस कार्यक्रम में हंसिका गुप्ता, दिव्या, दिप्ती, अंकिता टांक, मोहित सोनी, अंजली डाबी, कशिश, इशिका सेन, भविका आदि अनेक बालिकाओ के साथ स्कूल प्रधानाचार्य व समस्त स्टाफ उपस्थित थें।

Related post

सेबी से तिमाही आधार पर परिपत्र जारी करने का भी आह्वान  : श्री पी के रुस्तगी, अध्यक्ष, कॉर्पोरेट मामलों की समिति

सेबी से तिमाही आधार पर परिपत्र जारी करने का भी आह्वान : श्री पी के रुस्तगी,…

नई दिल्ली——अच्छी तरह से विनियमित पूंजी बाजार सकारात्मक आर्थिक गतिविधियों के लिए एक अच्छा चक्र बनाने…
अमित गुप्ता बनाम भारतीय दिवाला और दिवालियापन बोर्ड : पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री

अमित गुप्ता बनाम भारतीय दिवाला और दिवालियापन बोर्ड : पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री

नई दिल्ली    —एनसीएलटी  और पीएचडीसीसीआई की आईबीसी समिति ने माननीय बॉम्बे उच्च न्यायालय के फैसले पर…
” येस ! इट मैटर्स ” पुस्तक समीक्षा  :  आदतें ही आदमी का व्यक्तित्व बनाती हैं

” येस ! इट मैटर्स ” पुस्तक समीक्षा : आदतें ही आदमी का व्यक्तित्व बनाती हैं

उमेश कुमार सिंह ————  हर इंसान के जीवन में कुछ अच्छी आदतें होती है और कुछ…

Leave a Reply