• June 19, 2017

स्टबिन रखने और प्लास्टिक कैरी बैग पर प्रतिबंध के अभियान की समीक्षा बैठक

स्टबिन रखने और प्लास्टिक कैरी बैग पर प्रतिबंध के अभियान की समीक्षा बैठक

जयपुर———– महापौर डॉ. अशोक लाहोटी ने रविवार को नगर निगम जयपुर मुख्यालय स्थित सभासद भवन में दुकानों के अंदर व बाहर एक-एक डस्टबिन रखने और प्लास्टिक कैरी बैग के पूर्ण प्रतिबंध के लिए नगर निगम जयपुर द्वारा चलाए जा रहे अभियान की समीक्षा बैठक की। 1
इस बैठक में आयुक्त श्री रवि जैन, सभी जोन उपायुक्त, उपायुक्त स्वास्थ्य प्रथम श्री नवीन भारद्वाज, उपायुक्त स्वास्थ्य द्वितीय श्री करणी सिंह, उपायुक्त मुख्यालय श्री जनार्दन शर्मा, अधिशाषी अभियंता गैराज श्री अतुल शर्मा, सभी जोनों के मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक, स्वास्थ्य निरीक्षक और 91 वाडोर्ं के वार्ड पर्यवेक्षक उपस्थित थे।

बैठक में महापौर डॉ. अशोक लाहोटी ने प्रत्येक जोन के अधिकारियों से बात की और ग्राउंड रिपोर्ट ली। साथ ही अधिकारियों से अभियान को और बेहतर बनाने के लिए भी सुझाव भी लिए। उन्होंने हर जोन में कचरा समय पर उठवाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि लोगों को कचरा डस्टबिन में ही डालने के लिए प्रेरित करें। आयुक्त रवि जैन ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पूरे दिन बाजारों में सफाई नजर आनी चाहिए। महापौर डॉ. अशोक लाहोटी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि 8 जोन में 8 कियोस्क तय करें। हर दिन अलग-अलग स्थान पर कियोस्क लगाएं और लोगों को जागरुक करने के लिए कपड़े के थैले मुफ्त में बांटें।

उन्होंने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने जोन की दुकानों की वीडियोग्राफी करवाकर दुकानदारों को होडिर्ंग का बिल भिजवाया जाए।

डॉ. लाहोटी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अधिकारी अपने साथ कपड़े के थैले रखें और जो भी राहगीर प्लास्टिक कैरी बैग इस्तेमाल करते हुए मिले, उससे प्लास्टिक कैरी बैग लें और कपड़े के थैले में सामान रखकर लौटा दें।

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि डस्टबिन रखने के बाद कचरा उठाना सुनिश्चित करें। उन्होंने रात को कचरा उठवाना सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।

आयुक्त श्री जैन ने अधिकारियों को कहा कि व्यापार मंडलों को प्रेरित किया जाए कि वे बाजारों को प्लास्टिक कैरी बैग फ्री मार्केट घोषित करें। उन्होंने अच्छा काम करने वाले व्यापार मंडलों को पुरस्कृत करने के लिए भी कहा।

महापौर ने सभी अधिकारियों को इस अभियान की नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।

महापौर ने जोन स्तर पर बेहतर काम करने वाले मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक और वार्ड स्तर पर बेहतर काम करने वाले स्वास्थ्य निरीक्षक को पुरस्कृत करने की कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए।

महापौर ने माह के तीसरे मंगलवार यानी 20 जून को होने वाली महापौर जन सुनवाई की व्यवस्थाओं के बारे में भी चर्चा की और बताया कि महापौर जन सुनवाई अब महीने के पहले और तीसरे मंगलवार को प्रातः 8.30 से 11.30 तक होगी। पूर्व में यह सुनवाई सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक की गई थी।

Related post

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ साझेदारी

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ…

 PIB Delhi—एक महत्वपूर्ण सुधार में, राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) ने शिकायतों के समाधान में तेजी लाने…
‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

 PIB Delhi:——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में दोपहर…

Leave a Reply