- June 14, 2017
बिजली व पेयजल की आपूर्ति शेड्यूल – उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण
झज्जर/बहादुरगढ़(पत्रकार गौरव शर्मा)—–गर्मी के मौसम में बिजली व पेयजल की आपूर्ति शेड्यूल के अनुसार होनी चाहिए।
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने यह निर्देश मंगलवार को लघु सचिवालय स्थित कांफ्रेंस हॉल में अधिकारियों की बैठक के दौरान दिए। बैठक में सीएम विण्डो, ओ.डी.एफ.(अर्बन), स्ट्रे कैटल फ्री व जनसुविधाओं की स्थिति की साप्ताहिक समीक्षा की गई।
आपसी समन्वय से कार्य करें बिजली-जलापूर्ति विभाग
उपायुक्त ने कहा कि जिन इलाकों में किसी कारणवश पेयजलापूर्ति प्रभावित होती है तो उन स्थानों पर टैंकर के जरिए पानी की आपूर्ति की जानी सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों से जिले में बिजली की आपूर्ति के बारे में भी जानकारी ली और निर्देश दिए कि शेड्यूल के अनुसार निर्बाध आपूर्ति की जानी चाहिए।
सीएम विण्डो पर 3264 समस्या समाधान –सीएम विण्डो पर दर्ज मामलों के समाधान की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी विभाग अपने-अपने मामलों का प्राथमिकता और शीघ्रता से निपटारा करें।
सीएम विण्डो के नोडल अधिकारी एवं सीटीएम विजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि झज्जर जिला में अब तक 3624 शिकायतें सीएम विण्डो पर मिली है जिनमें 3264 का निपटारा कर दिया गया है।
ओ.डी.एफ(अर्बन) व स्ट्रे कैटल फ्री –उपायुक्त ने संबंधित विभागों से प्रगति रिपोर्ट तलब करते हुए निर्देश दिए कि संबंधित अधिकारी अपने कार्य में गति लाए।
स्ट्रे कैटल फ्री कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पशुपालन विभाग, विकास एवं पंचायत तथा स्थानीय निकाय संस्थाएं आपसी समन्वय से काम करें। बेसहारा पशुओं को पकड़ कर उन्हें जल्द से जल्द गौ या नंदीशाला में भेजा जाए।